Ramesh Bidhuri Remark: लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बयान के बाद सिसायत घमासान मच गया है. बिधूड़ी ने सदन के अंदर बसपा (BSP) सांसद दानिश अली (Danish Ali) के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जो लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है. विरोधी दल इसे लेकर बीजेपी (BJP) पर हमलावर हैं, वहीं भाजपा अब बैकफुट पर नजर आ रही है. इस बीच सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भी रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधा है और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. 

 

सपा सांसद डिंपल यादव ने रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जो बयान दिया उससे सदन की गरिमा तार-तार हो गई है. ऐसी द्वेष और द्रोह की भावना रखने वाले सांसद को बर्खास्त किया जाना चाहिए. डिंपल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट के जरिए रमेश बिधूड़ी को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा, 'हमारे भाई और सांसद दानिश अली जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा के सांसद को जिसने सदन की गरिमा को तार- तार किया है और जिसने मनवत्व के परिप्रेक्ष्य की गरिमा गिराई है, मेरी मांग है कि ऐसे द्वेष और द्रोह की भावना रखने वाले सांसद को तुरंत बर्खास्त किया जाए.' 


 

बिधूड़ी के बयान पर बीजेपी बैकफुट पर

रमेश बिधूड़ी के बयान पर बीजेपी घिर गई है. बिधूड़ी के बयान का जिक्र करते हुए बसपा सांसद दानिश अली की आंखों में भी आंसू आ गए थे. उन्होंने कहा कि जब एक चुने हुए सांसद के साथ ऐसा हो सकता है तो एक आम नागरिक के साथ क्या होगा. यही नहीं बसपा सांसद ने तो ये तक कह दिया कि अगर बिधूड़ी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो संसद सदस्यता त्याग देंगे. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनकी भाषा पर सवाल उठाए हैं और कार्रवाई की मांग की है. वहीं शुक्रवार शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दानिश अली के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.

 

दरअसल संसद के विशेष सत्र में लोकसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में अपनी बात रख रहे थे, तभी दानिश अली ने कुछ कहा, जिस पर बिधूड़ी ने अपना आपा खो दिया और बसपा सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.