'पुरुष पहले बनाए गए, गलती हो जाती है', डिंपल यादव के इस बयान पर पति अखिलेश यादव बोले- ये बहस...
UP News: अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी के बाद बदलाव आया है, हम सावित्री बाई फुले को नहीं भूल सकते हैं. इधर मैं देख रहा हूं आधी आबादी आगे बढ़ रही है, समाजवादी पार्टी इस आधी आबादी के साथ है.

Lucknow News: सामाजवादी पार्टी की महिला सभा की तरफ से राजधानी लखनऊ में महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने सम्मानित किया. इसी कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी शामिल हुईं.
इस कार्यक्रम में सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भगवान ने पहले पुरुषों को बनाया होगा क्योंकि पहली बार में गलती हो जाती है. समाज में जेंडर का डिफरेंस आज भी है, समाज में पुरुषों के सपनों की कीमत ज्यादा होती है. महिलाओं के लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा.
वहीं अखिलेश यादव ने इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि डिंपल ने ये बहस छेड़ दी कि कौन पहले धरती पर आया. यहां किसी भी चीज पर बहस शुरू हो जाती है. जो लोग टीवी देखते हैं वो 400-500 साल पहले के इतिहास में कोई होंगे. भारत में नारी का सम्मान पहले से होता आया है, भगवान श्री कृष्ण के धरती छोड़ने के बाद धरती पर कलयुग आया. एक समय ऐसा था जब महिलाओं को वोट का अधिकार नहीं था, महिलाओं को एक समय शिक्षा का भी अधिकार नहीं था.
अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी के बाद बदलाव आया है, हम सावित्री बाई फुले को नहीं भूल सकते हैं. इधर मैं देख रहा हूं आधी आबादी आगे बढ़ रही है, समाजवादी पार्टी इस आधी आबादी के साथ है. सपा चीफ ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जो लैपटॉप बांटा था उसमें सबसे ज्यादा महिलाएं थीं, 1090 जब हम शुरू किए थे उसे लोग हेल्पलाइन बनना चाहते थे लेकिन हमने उसको पावर वूमेन बनाया. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि लोग 1090 चौराहे का नाम भी बदलना चाह रहे थे, लेकिन अभी भी वो चौराहा उसी नाम से जाना जाता है. 1090 का डेटा बताता है कि जानने वाले ही लोग महिलाओं को परेशान करते हैं.
नकाउंटर समस्या का समाधान नहीं हो सकता- अखिलेश यादव
वहीं लखनऊ की घटना पर अखिलेश ने कहा एक महिला के साथ ऑटो में क्या कुछ हुआ, उसका सब कुछ छीन लिया. हमने जब लोकसभा में मुद्दा उठाया तो सरकार ने उसका एनकाउंटर कर दिया, एनकाउंटर समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, महिलाओं को समस्या सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में है. इस सरकार को महिलाओं से पता नहीं क्या दिक्कत है.
सत्ता में आए तो देश में सबसे अधिक मदद महिलाओं की करेंगे- अखिलेश यादव
पूर्व सीएम ने कहा कि मैं जब महाकुंभ में स्नान करके आया तो भाजपाई परेशान हो गए, मेरा घर गंगा जल से धुलवाया, मै मंदिर गया उसे धुलवाया. जब कुंभ में स्नान किया तो उसे किससे धुलवाओगे. अगर हम सत्ता में आए तो देश में सबसे अधिक मदद महिलाओं की करेंगे क्योंकि यूपी में बजट की कमी नहीं है.
'पैसा शायद उधार लिया होगा' अखिलेश यादव ने जस्टिस यशवंत वर्मा वाले मामले पर कसा तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

