Dimple Yadav on Adani: संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी के मुद्दे को लेकर हो रहे हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान सामने आया है. डिंपल के इस बयान से कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है जो लगातार इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा कर रही है और इस पर चर्चा की मांग कर रही है.
सपा सांसद से आज जब सदन की कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सदन चल रहा है... आज सदन चल रहा था..और हमें उम्मीद है कि आगे भी सदन चलता रहेगा. उनसे सब अडानी के मुद्दे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम न तो सोरोस मुद्दे के साथ हैं और न ही अडानी मुद्दे के साथ. हमारा मानना है कि सदन चलना चाहिए. हमें उम्मीद है कि दोनों पक्षों के लोग सदन के कामकाज के प्रति समर्पण दिखाएंगे. समाजवादी पार्टी चाहती है कि सदन चले.
सपा ने अडानी मुद्दे से बनाई दूरी
डिंपल यादव ने इस दौरान साफ कर दिया कि समाजवादी पार्टी संविधान को लेकर सदन में होने वाली चर्चा में भी हिस्सा लेगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार-शनिवार को संविधान पर चर्चा होनी है. समाजवादी पार्टी उसमें हिस्सा लेगी, हमें उम्मीद है कि सदन चलेगा. दरअसल सपा ने सदन में अडानी के मुद्दे से दूरी बनाई हुई है. सपा उद्योगपतियों को इस तरह निशाने पर लेने से सहमत नही हैं.
इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी लगातार अडानी के मुद्दे पर सदन में चर्चां की माँग कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष की ओर से सोरोस के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ नहीं दिख रही है. सपा लगातार अडानी के मुद्दे से दूरी बनाते हुए दिख रही है. यहीं नहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस के आक्रामक रुख से सपा सहमत नहीं है.
इंडिया गठबंधन में इन दिनों नेतृत्व को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की जिम्मेदारी संभालने की बात कही जिस पर कई सहयोगियों ने सहमति जताई है. समाजवादी पार्टी ने तो ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपे जाने का खुलकर समर्थन किया है तो वहीं आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव भी इस बात से सहमत दिखाई दिए और कांग्रेस से इस पर विचार करने को कहा है.
यूपी के नोएडा-गाजियाबाद में एक और एक्सप्रेसवे का रास्ता साफ, इस राज्य तक बढ़ेगी कनेक्टिविटी