UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की मांग को बीजेपी (BJP) सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) का समर्थन मिल गया है. दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बुधवार को दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरांत पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया. इसके बाद बीजेपी सांसद ने नई मांग रख दी.
नेताजी को पद्म विभूषण दिए जाने के बाद बीजेपी नेताओं के ओर से प्रतिक्रिया दी गई. इसमें प्रतिक्रिया देते हुए आजमगढ़ से बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार निरहुआ ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "हम भी अपने सरकार से कहेंगे की नेताजी को भारत रत्न मिले. नेताजी का कद बहुत बड़ा था. उनको सबसे बड़ा सम्मान मिलना चाहिए." हालांकि ये पहला मौका नहीं था जब नेताजी को भारत रत्न देने की मांग उठी है.
ये थी सपा नेता की मांग
इससे पहले ये मांग मैनपुरी से सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने रखी थी. मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव ने कहा था, "जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले." जबकि इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव ने कहा, "नेताजी ने देश-प्रदेश के किसानों और नौजवानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है इसलिए यह सम्मान मिला है."
उन्होंने तब मुलायम के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की मांग की थी. सपा नेता ने कहा था, "जिस तरह उन्होंने देश के जवानों और नौजवानों के लिए काम किया है, उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए." बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत सम्मान दिया गया है. वह भारत के रक्षा मंत्री और लंबे समय तक सांसद भी रहे थे. मुलायम सिंह यादव के बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरस्कार प्राप्त किया.