Dimple Yadav on Women Reservation Bill:  महिला आरक्षण बिल को लेकर आज लोकसभा (Lok Sabha) में बहस हो रही है, जिसमें पक्ष विपक्ष दोनों की ओर से अपनी दलीलें रखी जा रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने लोकसभा में अपनी बात रखी, इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल में एससी, एसटी, ओबीसी (OBC) और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी आरक्षण दिए जाने की मांग की है. उन्होंने इस बिल का समर्थन करते हुए सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए. 


डिंपल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी महिला आरक्षण का समर्थन करती है, लेकिन इसमें सभी वर्गों की महिलाओं को शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए भी रिजर्वेशन होना चाहिए. उन्होंने इस दौरान सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार को ये नौ साल के बाद क्यों याद आया है. क्या सरकार जातीय जनगणना कराएगी. 


डिंपल यादव ने उठाए सवाल 


डिंपल यादव ने इस दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे से भी सवाल किया आप ग्रामीण महिलाओं की स्थिति के बारे में बात करते हैं तो फिर सरकार पिछड़े समाज की महिलाओं का दर्द क्यों नहीं समझती. इस बिल में पिछले वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने निशिकांत दुबे द्वारा महिला आरक्षण को लेकर दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का जिक्र करने पर भी आपत्ति जताई. डिंपल ने कहा कि जो अब इस सदन में नहीं हैं, उनका नाम नहीं लेना चाहिए और आगे भी वो ऐसा न करें. 


महिला आरक्षण का सपा ने किया समर्थन


इससे पहले सपा राज्यसभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव ने भी महिला आरक्षण का समर्थन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सपा इसका समर्थन करती है क्योंकि देश की आधी आबादी को उनका हक मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओबीसी महिलाओं को उनकी हिस्सेदारी दिलाने के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी और वो इसे जनता के बीच में ले जाएंगे. 


Lok Sabha Elections: आरएसएस में महिलाओं की होगी एंट्री? 2024 से पहले संघ का बड़ा दांव, UP सरकार के साथ बनाया खास प्लान