UP Politics: 'वह जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं', CM योगी से मिलने के बदले मंत्री दिनेश खटीक के सुर
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर दिनेश खटीक ने मीडिया से बात की. मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि उन्होंने अपने मुद्दे और विषयों को उनके सामने रख दिया है.
![UP Politics: 'वह जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं', CM योगी से मिलने के बदले मंत्री दिनेश खटीक के सुर dinesh khatik on CM yogi adityanath said he worked on zero tolerance and will continue to do UP Politics: 'वह जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं', CM योगी से मिलने के बदले मंत्री दिनेश खटीक के सुर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/d2205cf461a291f311c1de636353517b1658422318_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को मुलाकात करने के बाद उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. मंत्री खटीक ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं और वह यह काम जारी रखेंगे. बता दें कि उन्होंने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है.
सीएम योगी से मिलकर रखी अपनी बात
दिनेश खटीक ने मेरठ में आज मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, 'मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ से कल मुलाकात की थी और मैंने उनके सामने सभी मुद्दों और विषयों को रखा. सीएम ने जीरो टॉलरेंस पर काम किया है और उस पर काम करना जारी रखेंगे.' यूपी की सियासत उस वक्त तेज हो गई थी जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम दिनेश खटीक की इस्तीफे की चिट्ठी बाहर आई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि दलित होने की वजह से उनके विभाग में उनकी ही सुनवाई नहीं हो रही. दिनेश खटीक ने तबादले और नमामि गंगे परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उनकी चिट्ठी बाहर आते ही यूपी की विपक्षी पार्टियों सपा, बसपा और रालोद ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया था. तीनों ही पार्टियों ने राज्य सरकार को दलित विरोधी बताया था.
गिर सकती है अधिकारियों पर गाज
उधर, आलोचनाओं से घिरने के बाद सीएम योगी ने मंत्री दिनेश खटीक के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की और उनके मुद्दे पर बातचीत हुई और उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया गया. खटीक ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि सीएम योगी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से नाराज नजर आ रहे हैं और उनपर गाज गिर सकती है. इससे पहले तबादले में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है.
ये भी पढ़ें -
UP News: यूपी में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ बड़ा एक्शन, PMO ने दिए जांच के आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)