Dinesh Lal Yadav Nirahua Birthday: भोजपुरी के सुपरस्टार और आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज 2 फरवरी को दिनेश लाल निरहुआ का जन्मदिन हैं. बहुत कम उम्र में उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर ये कामयाबी हासिल की है, लेकिन उनकी जिंदगी विवादों से भी भरी रही है या हम कहें कि निरहुआ विवादों के सरताज हैं तो गलत नहीं होगा.
जब निरहुआ ने दी जान से मारने की धमकी
दिनेश लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार कहे जाते हैं. वो बिग बॉस सीजन 6 में भी नजर आ चुके हैं. इस शो में वो ज्यादा दिन नहीं टिक पाए थे, लेकिन इस दौरान उनकी कई बार जोरदार बहस भी देखने को मिली थी. इसी शो में वो अपने साथी कंटेस्टेंट इमाम सिद्दीकी से बुरी तरह भिड़ गए थे. ये झगड़ा इतना बढ़ गया था कि उन्होंने सिद्दीकी को जान से मारने तक की धमकी दे दी थी. इसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.
पत्रकार के साथ गाली-गलौज
भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' निरहुआ के फिल्मी करियर की शानदार फिल्मों में से एक हैं, लेकिन एक पत्रकार ने इसकी तुलना खेसारी लाल यादव की ही फिल्म 'दुल्हन गंगा पार' से करते कहा कि भोजपुरी सिनेमा में लोगों के पास ऑप्शन नहीं है इसलिए ये फिल्म देखनी पड़ रही है. इस बात पर निरहुआ बुरी तरह भड़क गए थे और उन्होंने उसके साथ गाली गलौज कर दी. इस मामले को लेकर निरहुआ के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
आम्रपाली दुबे से अफेयर पर कंफ्यूजन
दिनेश लाल यादव निरहुआ शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं, लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद उनकी लव लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही है. कई बार भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे के साथ उनके रिश्ते सुर्खियों में रहते हैं. दोनों इतने करीब हैं कि अक्सर साथ देखे जाते हैं. इसके अलावा निरहुआ का नाम भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े के साथ भी जुड़ चुका है.
एयर होस्टेस से बदसलूकी
निरहुआ का नाम एयर होस्टेस के साथ पंगे को लेकर भी काफी विवादों में रहा था. बताया जाता है कि नशे की हालत में निरहुआ ने प्लेन में एयर होस्टेस से बदतमीजी कर दी थी, हालांकि बाद में निरहुआ ने उस एयर होस्टेस से माफी मांग कर मामले को ज्यादा तूल पकड़ने से बचा लिया था.
दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसकी वजह से उन्हें भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार भी कहा जाता है और उनका नाम सबसे टॉप पर गिना जाता है. फिल्मों से अलग वो राजनीति में भी एट्री कर चुके हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ यूपी की आजमगढ़ सीट से बीजेपी के सांसद हैं.
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: 'मानस पर संग्राम', सीएम योगी ने स्वीकार की अखिलेश यादव की चुनौती, 'शूद्र' वाले सवाल पर दिया जवाब