निरुहुआ हैं रेंज रोवर से लेकर मंहगे फ्लैट्स तक के मालिक, जानें- कितने करोड़ की है कुल संपत्ति
UP News: आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेशलाल निरहुआ ने बुधवार को अपना नामांकन किया. वहीं उन्होंने अपने नामांकन में एक एफिडेविट भी दाखिल किया है. जिसमें उनकी संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी है.
Dinesh Lal Yadav Nirahua Net Worth: यूपी की आजमगढ़ सीट से मौजूदा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को बीजेपी ने एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. आजमगढ़ सीट पर छठवें चरण में चुनाव होने है. जिसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 6 मई रखी गई है. वहीं निरहुआ ने अपना नामांकन बुधवार 1 मई को दोपहर बाद किया. इस सीट पर 25 मई को वोटिंग होनी है.
अपने नामांकन पत्र के साथ उन्होंने एक एफिडेविट भी दाखिल किया है. इसके मुताबिक, दिनेश लाल यादव के पास 2023-24 की वार्षिक आय 87 लाख 8 हजार 522 रुपये है. इससे पहले की वार्षिक आय का भी जिक्र इन्होंने अपने हलफनामे में किया है. अपने शपथपथ में इन्होंने अपनी पत्नी की आय जीरो दिखाई है.
कितनी है निरहुआ की चल संपत्ति
दिनेश लाल यादव के हलफनामे के मुताबिक इनके पास 10 लाख रुपये कैश है, जबकि उनकी पत्नी के पास भी 10 लाख रुपये कैश है. निरहुआ के पास करीब 250 ग्राम के स्वर्ण आभूषण है जिसकी कीमत 1,70,0000 रुपये है और इनके पास 150 ग्राम का सोने का सिक्का है. जिसकी कीमत 1,08,0000 है साथ ही चांदी 1 किलोग्राम है जिसकी कीमत 80,000 रुपये है. इनकी पत्नी मंशा देवी की बात करे तो इनके पास 202 ग्राम के स्वर्ण आभूषण है. जिसकी कीमत 1,37,5000 रुपये है. इनके पास चांदी 500 ग्राम है जिसकी कीमत 40000 रुपये है.अगर सभी चल संपत्ति की वैल्यू की बात करें तो निरहुआ के पास करीब 1,88,86,376 रुपये की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1,70,0621 रुपये की चल संपत्ति है.
मुंबई में फ्लैट और कई महंगी गाड़ियां भी
दिनेश लाल यादव के पास एक रेंज रोवर कार भी है. जिसकी वर्तमान कीमत 3,16,000 रुपये है. वहीं एक टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है. जिसकी कीमत 55,00,000 भी है. इसके अलावा इनके पास एक मोटरसाइकिल भी है. इसी तरह गोरखपुर के सुमेर सागर में एक फ्लैट, अंधेरी वेस्ट मुंबई में दो फ्लैट तथा विनायक नगर मीरा भयंदर रोड थाने मुंबई में भी एक फ्लैट है. इन फ्लैट की कीमत भी करोड़ों रुपए है. वहीं इनके पास 2,40,0000 लाख रुपये की गैर कृषि और कृषि जमीन भी है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'आज का भारत घर में घुसकर मारता है', फतेहपुर सीकरी में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह