Akhilesh Yadav Birthday: निरहुआ ने अखिलेश यादव को बताया बड़ा भाई, इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
Akhilesh Yadav Birthday: आजमगढ़ उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को पटखनी देने वाले बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना बड़ा भाई बताया और इस अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
![Akhilesh Yadav Birthday: निरहुआ ने अखिलेश यादव को बताया बड़ा भाई, इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई Dinesh Lal Yadav Nirahua Told Akhilesh Yadav Elder Brother, Wishes Happy Birthday in this way Akhilesh Yadav Birthday: निरहुआ ने अखिलेश यादव को बताया बड़ा भाई, इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/97ad3ed55ce0aff661d75cb82e6d21f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आज जन्मदिन है. इस मौके बीजेपी (BJP) के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया. निरहुआ ने हाल ही में हुए आजमगढ़ उपचुनाव (Azamgarh Bypoll) में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को हराकर जीत दर्ज की है. सपा को हराने के बाद निरहुआ ने अखिलेश को बड़ा भाई कहकर एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की है.
बीजेपी सांसद ने इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
बीजेपी सांसद निरहुआ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अखिलेश के साथ अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक ही रंग का साफा पहना है. ये तस्वीर किसी कार्यक्रम की दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए निरहुआ ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा, 'बड़े भैया अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.'
उपचुनाव में निरहुआ ने सपा को हराया
आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें सपा अध्यक्ष के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2022 में अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में निरहुआ ने जीत दर्ज कर सपा से अपनी हार का बदला ले लिया. उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. सपा के गढ़ में मिली ये हार अखिलेश के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)