UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Rarebareli Lok Sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) पर भरोसा जताया है. रायबरेली से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सिंह ने कहा कि देश के पीएम, देश के गृहमंत्री, अध्यक्ष जेपी नड्डा का और रायबरेली के भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं कसौटी पर खड़ा उतरूंगा और कमल खिलाउंगा. मैं गांधी परिवार में जन्म नहीं लिया हूं, मैंने चांदी के चम्मच से सोने की कटोरी में खाना नहीं खाया है. मैं गांव से जुड़ा आदमी हूं.


उन्होंने कहा कि रायबरेली से नकली गांधियों की विदाई तय है. मेरे लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी महत्व नहीं रखता हूं. कोई गांधी आए रायबरेली में हार के जाएगा. 


डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से की पढ़ाई, जानें- कौन हैं करण भूषण सिंह






कांग्रेस से कौन? 
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं गरीब घर का बेटा था... गरीब का दर्द और सुख कैसे बांटा जा सकता है... दिनेश सिंह भली-भांति जानता है. मेरे लिए बड़े गौरव की बात है कि पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि मैं इस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा.


दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी तक रायबरेली से किसी के नाम की घोषणा नहीं चल रही है. साल 2019 में सोनिया गांधी ने दिनेश प्रताप सिंह को 1,67,178 वोटों से हराया था. दिनेश प्रताप सिंह फिलहाल योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री हैं.