Rajya Sabha By-Election 2023: पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने आज राज्यसभा उपचुनाव के लिये नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) समेत बीजेपी (BJP) के नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिये दिनेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर थी. राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.


पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भरा नामांकन का पर्चा 


हरद्वार दुबे का कार्यकाल 25 नवंबर 2026 तक था. मूल रूप से बलिया के रहनेवाले हरद्वार दुबे 26 नवंबर 2020 को ऊपरी सदन के सदस्य बने थे. बीजेपी ने यूपी से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया. राज्य विधानसभा में जबरदस्त बहुमत के कारण दिनेश शर्मा का निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है. उन्होंने पार्टी के भरोसा जताने पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का आभार जताया था.


बीजेपी ने दिनेश शर्मा को बनाया है प्रत्याशी


दिनेश शर्मा लंबे समय से बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं. दो बार लखनऊ के मेयर रहे दिनेश शर्मा ने पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. 2014 में बीजेपी का राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर दिनेश शर्मा सुर्खियों में आए. लोकसभा चुनाव के दौरान दिनेश शर्मा को गुजरात में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया गया. उन्होंने हरियाणा में मुख्यमंत्री का चयन और राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में पर्यवेक्ष की भूमिका भी निभाई है. आंकड़ों के मुताबिक, विधानसभा में बीजेपी को जबरदस्त बहुमत हासिल है. 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 255 विधायक हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के विधानसभा में 108 सदस्य हैं. 


Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में सपा के गंभीर आरोपों पर आई BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की प्रतिक्रिया, दिया ये जवाब