Rajya Sabha By-Election 2023: यूपी की एक राज्यसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) प्रत्याशी और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) भी मौजूद रहे. दिनेश शर्मा आज जब अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उन्होंने पार्टी की ओर से दी गई इस जिम्मेदारी पर प्रतिक्रिया दी. 


डॉ दिनेश शर्मा ने खुद को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि "मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता के नाते जो भी दायित्व मुझे पार्टी देती है. मैं वो करता हूं. मैंने वार्ड के अध्यक्ष से अपने जीवन की राजनीतिक को यात्रा को शुरु किया है. अटल जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का सानिध्य मेरे पिताजी को था. मैं भी उस परिवेश में रहा हूं, कण-कण में संघ में, कण-कण में भाजपा है और कण-कण में भाजपा का कार्यकर्ता है, इसलिए मेरे लिए ये नया नहीं हैं.''


पर्चा दाखिल करने के बाद बोले दिनेश शर्मा


दिनेश शर्मा ने कहा कि "मैं राष्ट्रीय स्तर पर काम कर चुका हूं. और मैंने प्रदेश स्तर पर काम किया है. वार्ड स्तर और बूथ स्तर भी काम कर रहा था. कार्यकर्ता के लिए कोई पद महत्वपूर्ण नहीं होता. महत्वपूर्व केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश होता है. जो निर्देश केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिया जाएगा. हम उसी के अनुसार आगे काम करेंगे.



आपको बता दें दिनेश शर्मा ने बीजेपी संगठन में रहकर कई पदों पर काम किया है. वो दो बार लखनऊ के मेयर रह चुके हैं. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया था, हालांकि योगी 2.0 में उन्हें जगह नहीं मिली. मौजूदा समय में वो यूपी विधानसभा परिषद के सदस्य है और उनका कार्यकाल 2027 तक है. ये राज्यसभा सीट बीजेपी सांसद हरद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई है. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है. दिनेश शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन तय है.


उदयनिधि के बयान पर RLD से आई पहली प्रतिक्रिया, जयंत चौधरी के करीबी बोले- हमने ठेका थोड़ी न लिया है...