हज यात्रियों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज से सऊदी अरब के लिए शुरू होगी सीधी विमान सेवा
प्रयागराज से अब जल्द ही सऊदी अरब के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है। इस सेवा के शुरू होने के बाद हज यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज से हज यात्रा पर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रयागराज जिले से सऊदी अरब के लिए सीधी फ्लाइट सेवा को मंजूरी दे दी है। योगी सरकार ने इस विमान सेवा के लिए केंद्र से सिफारिश की थी, जिसे मान लिया गया। अब जल्द ही इसका औपचारिक एलान किया जाएगा। सऊदी अरब के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होते ही प्रयागराज का एयरपोर्ट भी इंटरनेशल हो जाएगा।
योगी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज में सिविल एयरपोर्ट बनने के बाद ही यहां से सऊदी अरब के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कराने का वादा किया था। कुंभ मेले से ठीक पहले उनके गृहनगर प्रयागराज में रिकॉर्ड 11 महीने में सिविल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया था। नंद गोपाल गुप्ता के मुताबिक़ सऊदी अरब के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने से न सिर्फ प्रयागराज व आसपास के हज यात्रियों को खासी सहूलियत होगी, बल्कि इससे शहर में रोजगार के नये अवसर बढ़ेंगे और इसे नई पहचान भी मिलेगी।
गौरतलब है कि प्रयागराज और उसके आस-पास के इलाकों से हर साल बड़ी संख्या में मुस्लिम हज यात्रा पर जाते हैं। अभी ज्यादातर हज यात्री लखनऊ या दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर सऊदी अरब के लिए उड़ान भरते हैं।