पैन रियल एक्टर्स का डायरेक्टर गिरफ्तार, दादरी तहसील की हवालात में बंद, नोएडा प्राधिकरण ने 254 करोड़ रुपये की आरसी जारी की थी
नोएडा में बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इस क्रम में पैन रियल एक्टर्स के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर के खिलाफ 254 करोड़ रुपये की आरसी जारी की थी
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा प्राधिकरण की बकाया रकम अदा न करना पैन रियल एक्टर्स के एक डायरेक्टर को महंगा पड़ गया। डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दादरी के तहसीलदार न्यायिक विनय प्रताप भदौरिया ने बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर अमित चावला को गिरफ्तार कर दादरी के राजस्व हवालात में बंद कर दिया। कंपनी पर नोएडा प्राधिकरण का 254 करोड़ का बकाया है। इसे अदा न करने पर प्राधिकरण की ओर से आरसी जारी की गई थी।
दादरी के एसडीएम राजीव राय ने बताया कि पैन रियल एक्टर्स पर नोएडा प्राधिकरण का 254 करोड़ रुपये का बकाया है। प्राधिकरण ने बकाया वसूली के लिए सभी संभव प्रयास कर लिए थे। आखिर, प्राधिकरण ने पैन रियल एक्टर्स के खिलाफ आरसी जारी की थी। राजस्व विभाग ने भी बकाया वसूली के लिए सभी विधिक प्रक्रियाएं पूरी की। कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन बिल्डर ने न तो बकाया रकम जमा की और न ही नोटिस का जवाब ही दिया। आखिर, जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर दादरी के तहसीलदार न्यायिक विनय प्रताप भदौरिया ने कंपनी के डायरेक्टर अमित चावला को गिरफ्तार कर दादरी के राजस्व हवालात में बंद कर दिया।
उप-जिलाधिकारी राजीव राय ने बताया कि जिले में राजस्व वसूली के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन की कोशिश है कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ अभियान और सख्ती आगे भी जारी रहेगी।