कानपुर: हमारे देश में सभी को धार्मिक आजादी का अधिकार मिला हुआ है लेकिन फिर भी कई लोग अपने धर्म को दूसरे धर्म पर थोपने की कोशिश करते रहते हैं. कानपुर में एक लड़की के साथ हुई छेड़खानी की वारदात को लेकर जब एबीपी गंगा की टीम ने गहराई में जाकर देखा तो मामला जबरन धर्म परिवर्तन या फिर कैराना की तरह पलायन कराने की नापाक कोशिश का निकला.


मुख्य आरोपी गिरफ्तार 
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार रात हुई किशोरी से छेड़छाड़ और उसके घर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, मामले में अभी भी कई आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इसके लिए तीन टीमें गठित भी कर दी हैं. कई आरोपी तो परिवार समेत फरार हो गए हैं. 


धर्म परिवर्तन का बनाया जा रहा था दबाव 
उधर पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी लगातार उनपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे. सीधे तौर पर आरोपियों की तरफ से धमकी दी जाती थी कि या तो धर्म बदल लो या फिर मोहल्ला छोड़कर कहीं और चले जाओ. 


किया जा रहा है टारगेट 
जिस लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई उसके भाई का कहना है कि एक बार नहीं, पहले भी कई बार मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लड़के उन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते रहे हैं और मोहल्ला छोड़ने के लिए भी कहते रहे हैं. लेकिन, मोहल्ले में रहने वाले 10 हिंदू परिवारों ने जब इस बात को नहीं माना तो एक-एक कर अब वो सबको टारगेट कर रहे हैं. 


परिजनों को जमकर पीटा 
कर्नलगंज रेलवे लाइन बस्ती में शनिवार रात को हुई छेड़छाड़ के विरोध पर किशोरी के घर दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया था. किशोरी और उसके परिजनों को जमकर पीटा गया था और तोड़फोड़ भी की गई थी. इस बात के गवाह मोहल्ले के गया प्रसाद यादव और विशन सिंह भी हैं. उनका भी कहना है कि आए दिन दबंग प्रवृत्ति के ये लड़के जुआ खेलने, छेड़छाड़ करने और धमकाने के काम करते हैं. 


पुलिस कर्मियों को किया गया तैनात 
पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर मुख्य आरोपी रहमान, साहिल, राजा, रेहान, आफताब, जोहरा, गुड्डू, खुशनुमा और चार अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इन पर हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, बलवा, घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने, पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. मुख्य आरोपी रहमान और उसके साथी साहिल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस बीच पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने हालात की गंभीरता को देखते हुए घर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है.  


कानपुर को कैराना बनाने की कोशिश
पीड़ित परिजन ही नहीं आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी इस बात की तस्दीक करते हैं कि जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की ये कोशिश काफी पहले से चल रही थी. इस बीच घटना वाली रात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. पीड़ित परिवार के घर के सामने वाले घर के बाहर कैमरा लगा हुआ है, जिसमें सभी नामजद आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी पहले बाहर किशोरी के भाई को पीट रहे हैं और फिर घर में दाखिल हो गए, वहां पर तोड़फोड़ की और किशोरी के पिता और अन्य परिजनों पर हमला बोल दिया. ये वही लोग हैं जो कानपुर को कैराना बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जो साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए भी बड़ा खतरा हैं.  


ये भी पढ़ें: 


यूपी में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा- एक हजार गैर मुस्लिमों का कराया गया धर्म परिवर्तन