UP Crime: पीलीभीत में पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, लूट की रकम के साथ शातिर लुटेरा गिरफ्तार
Pilibhit Crime News: मुखबिर से आरोपी फुरकान के मुण्डलिया गौसू गांव में होने की सूचना मिली. सूचना पर एसओजी और सर्विलांस टीम ने घेराबंदी कर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया.
UP Crime News: पीलीभीत में पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूटकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लूट का 71 हजार रुपए भी बरामद हुआ है. बता दें कि 10 जून थाना अमरिया क्षेत्र में चाकू के बल पर पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट की वारदात हुई थी. उत्तराखंड का रहनेवाला फुरकान नामक कुख्यात अपराधी जनपद पीलीभीत में रहकर साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था. लुटेरे के निशाने पर राहगीर और व्यापारी रहते थे. घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की जाती थी.
शातिर लुटेरे के पास से 71 हजार बरामद
आरोपी ने 10 जून को थाना अमरिया क्षेत्र स्थित रंधावा के पास पेट्रोल पंप मैनेजर से चाकू का डर दिखाकर दो लाख 91 हजार रुपए लूट लिए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित पेट्रोल पंप मैनेजर ने पुलिस को लूट की सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर से आरोपी फुरकान के मुण्डलिया गौसू गांव में होने की सूचना मिली. सूचना पर एसओजी और सर्विलांस टीम ने घेराबंदी कर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पेट्रोल पंप मैनेजर का लूटा गया 71 हजार बरामद हुआ. आरोपी पर उत्तराखंड और यूपी के कई जनपदों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटकांड का खुलासा
पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शातिर बदमाश के साथी जावेद अहमद उर्फ़ सानू फरार चल रहा है. सीओ सदर प्रतीक दहिया ने बताया कि 10 जून को पेट्रोल पंप मैनेजर से उत्तराखंड निवासी फुरकान ने चाकू के बल पर 2 लाख 91 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज तफ्तीश शुरू की. एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से शातिर लुटेरा पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. लुटेरे के साथी की तलाश अभी जारी है.
UP News: गोरखपुर के टॉप 5 माफिया का आशियाना जमींदोज, बेशकीमती सामान निकाला गया बाहर