(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पति ने नहीं खिलाई चाट तो पत्नी चली गई मायके,अब हुआ समझौता, जानें- अब क्या करेगा दंपति?
UP News: आगरा में पति पत्नी के बीच चाट खिलाने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है, पति के चाट नहीं खिलाने पर पत्नी मायके में रहने लगी.
Agra News: आगरा में पति पत्नी के बीच विवाद का अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमे पति पत्नी के बीच झगड़े की वजह चाट और गोलगप्पे बने हैं. पति ने पत्नी को चाट नही खिलाई जिससे गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई और पिछले करीब एक महीने से अपने मायके में रह रही है. पत्नी ने पति को कई बार कहा कि बाजार ले जाकर चाट, गोलगप्पे खिला दो पर पति ने पत्नी की बात नही सुनी और पत्नी का गुस्सा बढ़ता गया, आखिरकार पत्नी गुस्सा होकर पति को छोड़ मायके चली गई. चाट को लेकर शुरू हुआ पति पत्नी के बीच का विवाद इतना बढ़ता गया कि सात जन्मों के रिश्ते पर भारी पड़ गया.
दोंनो की शादी 2023 में हुई थी, पत्नी का कहना है कि पति मुझे कभी चाट गोलगप्पे नही खिलाते है अगर चाट की मांग करती हूं तो झगड़ा करते है और मारपीट करते है. कई बार पति को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नही मानते है इसलिए पति को छोड़कर मायके चली आई. पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ता गया कि मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया. परिवार परामर्श केंद्र में जब यह मामला पहुंचा तो परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की. पति पत्नी दोनों के पक्ष को सुना गया.
चाट खिलाने की बात पर हुआ समझौता
पति पत्नी के बीच चाट और गोलगप्पे को लेकर हुए विवाद का मामला जब परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो काउंसलर डॉ सतीश खिरवार ने दोनो के पक्ष को सुना. पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति कभी भी चाट गोलगप्पे नही खिलाते है जबकि मैने कई बार कहा है कि मुझे चाट बहुत पसंद है, चाट की मांग करती हूं तो झगड़ा करते हैं और मारपीट करते है. इसलिए अपने मायके चली गई.
इस मामले पर परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि चाट को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था, पति प्राइवेट नौकरी करता है, पत्नी चाट पकोड़ी की मांग करती है तो झगड़ा हो जाता है इसलिए पत्नी अपने मायके में एक महीने से रह रही है. दोनों की काउंसलिंग की गई है और दोनो को समझाया गया है कि पत्नी को पति अब चाट पकोड़ी खिलाएगा, दोनों में समझौता हो गया है और दोनों अपने घर चले गए है.
ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने नंद गोपाल गुप्ता ने फुटपाथ के बार्बर से कराई शेविंग, दिया आर्थिक मदद का भरोसा