(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amethi News: अमेठी में रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल, जानें- पूरा मामला
Amethi News: यूपी के अमेठी में रंग लगाने के मामूली विवाद पर दो पक्षों के जमकर बवाल हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
Amethi News: अमेठी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं.चार दिन पहले ही जहां जमीन के विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. तो वहीं अब होली के दिन रंग लगाने के मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. बाकी आधा दर्जन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की मौत
मामला जामो थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव का है. जहां रंगों के पर्व होली पर दो पक्ष रंग लगाने के मामूली विवाद में आपस में भीड़ गए. देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे और फायरिंग शुरू हो गई. मारपीट और फायरिंग में एक पक्ष के 9 लोग तो दूसरे पक्ष के 5 लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. इलाज के दौरान अस्पताल में एक पक्ष के अखंड प्रताप सिंह तो दूसरे पक्ष के शिवराज पासी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
डीएम औऱ एसपी मौके पर पहुंचे
वहीं गंभीर रूप से घायल में 3 लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि आधा दर्जन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. रंगों के पर्व पर हुए विवाद की सूचना मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी दिनेश सिंह कई थानों की फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. विवाद के बाद तनाव को देखते हुए भारी पुलिसबल को मौके पर तैनात कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. दो लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा के साथ ही लोगों में आक्रोश भी है.
ये है पूरा मामला
दरअसल होली के दिन बाबूपुर गांव के कोटेदार चंद्रिका प्रसाद सिंह का लड़का दोस्तों के साथ होली खेल रहा था. इसी बीच वहां से गुजर रहे रेवड़ापुर के प्रमोद को रंग लगा दिया और कपड़े फाड़ दिए जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवा दिया. मारपीट के बाद घर पहुंचे प्रमोद ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन उग्र हो गए कोटेदार के परिवार का एक व्यक्ति जो खेतों में चारा काटने गया था उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
इस बात पर शुरू हुआ विवाद
वही मौके पर पहुंचे अमेठी डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि रंग लगाने के दौरान पहले कहासुनी हुई फिर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी 5-6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं कोटेदार के बेटे द्वारा पीटे गए युवक प्रमोद ने कहा कि कुछ दिन पहले वो कोटेदार के यहां राशन लेने गया था. जहां कोटेदार के लड़के ने उससे गालीगलौज की और मारने की धमकी दी. आज जब वो जामो से वापस आ रहा था. तो उसकी कोटेदार के लड़के ने बुरी तरह से पिटाई कर दी जिससे उसको गंभीर चोटें आई है.
Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! इन विपक्षी नेताओं को भी मिल सकता है न्योता