UP Crime News: कानपुर में मोबाइल पर बात बंद करने से नाराज दबंग ने सरेराह युवती की बीच सड़क पिटाई कर दी. दबंग ने मोबाइल तोड़ने के साथ अगवा करने का भी प्रयास किया. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. युवती का आरोप है कि दबंग व्हाट्सएप पर असलहों की फोटो भेजकर दिल्ली के साक्षी हत्याकांड जैसा हश्र करने की धमकी दे रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. किदवई नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती की ध्रुव गौतम से मोबाइल पर बातचीत होती थी.


बीच सड़क दबंगई की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद


कुछ दिनों बाद युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया. युवती का मोबाइल पर बात बंद करना युवक को नागवार गुजरा. मंगलवार दोपहर युवती के पास पहुंच गया. कहासुनी के बाद लाल कॉलोनी इलाके में युवक सरेराह युवती को गालियां देने लगा. विरोध करने पर युवक मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान छिनतई की कोशिश में मोबाइल टूट गया. आरोपी युवती को जबरन दूर तक खींचकर ले गया. दहशतजदा युवती को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.


मोबाइल पर बातचीत बंद करने से भड़का सनकी युवक


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस युवती को साथ थाने ले गई. घटना पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. किदवई थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी पर हल्की धाराओं की वजह से सवाल उठ रहे हैं. एसीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत के अनुसार कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती के व्हाट्सएप पर लगातार असलहों की फोटो भेजी जा रही थी. फोटो के साथ चेतावनी होती थी कि मोबाइल पर बात नहीं की तो साक्षी हत्याकांड जैसा हश्र होगा. पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


Adipurush Controversy: ‘आदिपुरूष’ पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर कोर्ट ने कहा- 'क्यों हिंदुओं की ही होती है हमेशा परीक्षा'