गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. पंचायत चुनाव को देखते हुए एसडीएम, सीओ सिटी और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने प्रिंटिंग प्रेस पर छपेमारी की. छपेमारी के दौरान प्रिंटिंग प्रेस पर प्रत्याशियों द्वारा बैनर, पोस्टर, हैंडबिल और पैंफलेट समेत अन्य सम्बंधित प्रिंट कराने को लेकर कोई ब्योरा अपडेट नहीं किया गया था. जिसके बाद मौके पर मौजूद एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर व अन्य प्रिंटिंग कराने से सम्बंधित खर्च करने वाले प्रत्याशियों का पूरा ब्योरा अपडेट कर रखने का निर्देश दिया.
जिला प्रशासन ने किया स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज का निरीक्षण
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया. एसएसपीजी कॉलेज में निरीक्षण करने का उद्देश्य था कि यहां पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लेकर स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा, साथ ही यहीं से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. साथ ही सदर क्षेत्र के चुनाव का मतगणना भी कराया जाएगा.
गाइडलाइन से अधिक हुआ खर्चा तो की जाएगी कार्रवाई
मीडिया से बातचीत के दौरान एसडीएम अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि सबसे पहले स्वामी सहजानंद पीजी कालेज का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के उद्देश्य ये था कि यही से सदर क्षेत्र के चुनाव की प्रक्रिया की जाएगी. साथ ही आज जिले के सभी प्रिंटिंग प्रेस को हिदायत दी गई है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित कोई भी प्रत्याशी अपने चुनाव में प्रचार-प्रसार पर कितना खर्च कर रहा है.
इसका ब्योरा सही मिल सके और राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार ही अपने चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए खर्च करें. अगर राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन से अधिक खर्च किये गए तो प्रत्याशियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: