अमरोहा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सफेद दूध का काला कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। दूध माफिया खुलेआम दूध के टैंकरों में मिलावटी दूध भरकर बाजारों में सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जब प्रशासन की टीम ने छापा मारा तो आरोपी टैंकर छोड़ मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने दूध के सैंपल लिए और लगभग 5 हजार लीटर दूध के साथ एक टैंकर और मिलावट करने के उपकरण बरामद किए।


मामला अमरोहा जिले के गजरौला थानाक्षेत्र के हसनपुर मार्ग का है जहां पर बड़े पैमाने पर दूध का काला कारोबार धड़ल्ले से हो रहा था। दूध माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि 2 होटलों के पीछे दूध की चोरी करके मिलावट की जाती है। नामी कम्पनी के दूध से भरे टैंकरों से दूध पहले चोरी किया जाता है और फिर मिलावट के बाद उसे गाड़ियों के सहारे बाजार में बेचा जाता है।


जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम हसनपुर को मौके पर भेजा, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर मिलावटी दूध को नष्ट करा दिया गया। फिलहाल प्रशासन दूध माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में लगा है।