(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रयागराज में भी आज से खुल गई कचहरी, सिर्फ दस फीसद कर्मचारी आए, जानें- क्या है वकीलों की मांग
प्रयागराज की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी आज से कामकाज शुरू हो गया। हालांकि, पहले दिन सिर्फ डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट में ही काम हुआ। पहले दिन वकील और वादकारी भी कम ही आए।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। कोरोना की महामारी की वजह से तकरीबन 50 दिनों तक बंद रहने के बाद यूपी की तमाम जिला अदालतें आज से फिर से खुल गई हैं। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक यूपी में ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाली जिला अदालतों को आज से खुलना था। इसी आदेश के तहत अदालतें आज से खुल गईं हैं। ऑरेंज जोन वाली संगम नगरी प्रयागराज की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी आज से कामकाज शुरू हो गया। हालांकि, पहले दिन सिर्फ डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट में ही काम हुआ। पहले दिन वकील और वादकारी भी कम ही आए।
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक प्रयागराज की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आज सिर्फ दस फीसदी कर्मचारी ही बुलाए गए थे। जिला कचहरी के सभी गेटों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही बिना जरूरत वाले लोगों को एंट्री नहीं देने के लिए गेटों पर पुलिसकर्मी भी तैनात किये गए थे। आज जो वकील मुकदमों के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे, उन्होंने कचहरी खोले जाने के फैसले पर एतराज जताया और हाईकोर्ट की तर्ज पर ही जिला अदालतों में भी छुट्टी किये जाने की मांग की। बार एसोसिएशन ने इस बारे में हाईकोर्ट को औपचारिक चिट्ठी भी भेजी है।
वकीलों का कहना है कि कोर्ट खुलने पर भीड़ आएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा, लिहाजा इसे बंद रखना ही उचित होगा। वकीलों के मुताबिक हाईकोर्ट के बंद रहने तक जिला अदालतों को भी बंद रखा जाना चाहिए क्योंकि अदालतों का कामकाज शुरू होने से तमाम वकीलों, कर्मचारियों व वादकारियों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी।