Dialysis Machine Installed In Uttarkashi District Hospital: जिला अस्पताल को डायलिसिस यूनिट (Dialysis Unit) के रूप में बड़ी सौगात मिली है. अब सीमांत जनपद के मरीजों को इस सुविधा के लिए देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. डायलिसिस यूनिट में एक बार में दो मरीजों का उपचार किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं हंस फाउंडेशन के सौजन्य से जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट (Dialysis Unit) की स्थापना हो गई है. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान (Gangotri MLA Suresh Chauhan) ने रविवार को जिला अस्पताल में विधिवत डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीमांत जनपद की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है.


मरीजों को मुफ्त मिलेगी डायलिसिस सुविधा



गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन न होने के कारण मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए देहरादून जाना पड़ता था, लेकिन मशीन के स्थापित होने से अब किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों का उपचार यहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किडनी मरीजों को जिला अस्पताल में यह सुविधा निशुल्क मिलेगी. विधायक ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर भी जोर दिया. 


डीएम रुहेला ने जतायाराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं हंस फाउंडेशन का आभार


वहीं, डीएम अभिषेक रुहेला ने हंस फाउंडेशन, गंगोत्री विधायक व स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में डायलिसिस की महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनका धन्यवाद दिया. डीएम रुहेला ने कहा कि डायलिसिस मशीन स्थापित होने से किडनी रोग से जूझ रहे अनेक व्यक्ति लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गरीब व्यक्ति जिन्हें अपने इलाज के लिए बड़े शहर जाना पड़ता था अब उनकी समस्या का भी समाधान जिला अस्पताल में हो सकेगा.


यह भी पढ़ें:


सपा गठबंधन से अलग हुआ महान दल, दिल का दर्द बयां कर बोले केशव देव मौर्य- मेरे दुश्मन को बना दिया MLC


Pilibhit News : इलेक्ट्रिक पोल पर काम कर रहे बिजली विभाग के संविदा कर्मी की मौत, जमकर हुआ हंगामा