बस्ती: धान की पैदावारा का जायजा लेने पहुंचीं बस्ती की जिलाधिकारी एक खेत में पहुंचकर फसल की कटाई करने लगीं. डीएम का धान काटते देख उनके साथ गए अधिकारी और किसान भौचक रह गए. इस दौरान डीएम में किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी दी. उन्होंने किसानों से कहा कि वो अपना धान क्रय केंद्रों पर एमएसपी पर ही बेचें. इससे पहले सुल्तानपुर के जिलाधिकारी ने भी एक किसान के खेत में पहुंचकर फसल काटी थी.


फसलों का लिया जायजा


दरअसल शासन के निर्देश पर जिले में कितना धान की पैदावार की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सदर ब्लॉक के गांवों का दौरा किया. वह सदर ब्लाक के दौलतपुर गांव में पहुंची. वहां पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने किसानों से फसल के बारे में पूरी जानकारी ली. जिलाधिकारी ने उनसे यह भी जानना चाहा कि जो बेमौसम बरसात हुई है, उससे उनकी धान को कितना नुकसान हुआ है. 






जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन को अपने बीच पाकर दौलतपुर गांव के किसान काफी गदगद दिखे. जिलाधिकारी ने भी निरीक्षण के दौरान एक ऐसा अनोखा काम कर दिया,जिससे वह किसानों के बीच में चर्चा का विषय बन गईं. क्रॉप कटिंग की हकीकत जानने के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन किसान बलवंत के खेत में पहुंच गईं. वहां उन्होंने देखा कि किसान अपनी पकी हुई धान की कटाई कर रहा था. यह देखकर जिलाधिकारी ने भी हंसिया उठा लिया. वह भी धान काटने लगीं. जिलाधिकारी को धान काटता देखर उनके साथ चल रहे अधिकारी भी भौचक्का रह गए. किसानों के बीच जिलाधिकारी के धान काटने की चर्चा हो रही है. 


किसानों से की यह अपील


धान काटने के बाद जिलाधिकारी ने किसानों को इस बार की एमएसपी के मूल्य के बारे में भी बताया. उन्होंने किसानों से कहा कि इस बार आप सरकार की ओर से तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही क्रय केंद्रों पर अपना धान बेंचे.


इससे पहले सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने भी अपने जिले के वैजापुर गांव में एक किसान के खेत में धान काटा था. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से खेत में पराली न जलाने की अपील की थी. जिलाधिकारी ने किसानों से कहा था कि भारत श्रम प्रधान देश है. यहां जोत का आकार छोटा है इसलिए किसान अपने हाथों से ही फसलों की कटाई करें.


ये भी पढ़ें


Ballia News: मंच पर कुर्सी को लेकर सपा नेताओं में हुई 'तू-तू, मैं-मैं', मुलायम सिंह यादव के नाम पर था कार्यक्रम