Varanasi News: वाराणसी में इन दिनों ठंड और शीतलहर में बढ़ोत्तरी देखी जा रहीं हैं. बीते दो दिनों में जनपद का आम जनजीवन भी इससे प्रभावित होता देखा गया है. वैसे ऐसी स्थितियों में सबसे ज्यादा परेशानी सड़क पर रात गुजारने वाले बेसहारा लोगों को होती हैं. वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से जनपद के सभी शेल्टर हाउस और रैन बसेरों के व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का दिशा निर्देश दिया गया है.


इसी क्रम में वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जनपद के कुछ शेल्टर हाउस का भी औचक निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की हिदायत दी.


अचानक शेल्टर हाउस पहुंचें वाराणसी के कलेक्टर
मिली जानकारी के अनुसार देर रात वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम जनपद के एक शेल्टर हाउस पहुंच गए. शेल्टर हाउस में मौजूद कर्मचारी कलेक्टर को देख हैरान हो गए. इस दौरान एस.राजलिंगम ने वहां के रजिस्टर को चेक करने के साथ-साथ रूम की साफ सफाई, कंबल व्यवस्था इसके अलावा अलाव व्यवस्थाओं को भी देखा. निर्धारित संख्या में शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों से हालचाल पूछा और ठंड से बचाव के हर संभव उपाय अपनाने के लिए भी निर्देशित किया.


ठंड में शेल्टर हाउस पर मिलेगी लोगों को शरण
हालांकि इस दौरान शेल्टर हाउस के कर्मचारीयों के हाथ पांव फूल रहे थे और किसी भी प्रकार की असुविधा और लापरवाही न होने को लेकर भी उनके द्वारा आश्वास्त किया गया. मौजूदा स्थिति में वाराणसी जनपद में दर्जनों ऐसे शेल्टर हाउस हैं जो बेघर और सड़क पर रहने वाले लोगों के लिए तैयार किया जा चुका हैं. ऐसे में बढ़ते ठंड के बाद इन शेल्टर हाउस पर लोगों को शरण देने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.


जब चप्पल में ही पहुंच गए जिले के कलेक्टर
वाराणसी के लोगों के बीच इस बात की चर्चा की जा रही है कि जिलाधिकारी बेहद सामान्य वेशभूषा में ही शेल्टर हाउस पहुंच गए. सादगी के साथ पहुंचे जिलाधिकारी चप्पल पहने हुए थे और कर्मचारियों को भी इस बात की भनक नहीं थी कि शेल्टर हाउस में अचानक जिलाधिकारी पहुंच जाएंगे. हालांकि इसके बाद वाराणसी के अन्य शेल्टर हाउस की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: राकेश टिकैत की भविष्यवाणी- '2024 में पहले मोदी फिर अमित शाह बनेंगे प्रधानमंत्री, योगी गृहमंत्री होंगे'