Muzaffarnagar News: राकेश टिकैत के वार पर जिला पंचायत अध्यक्ष का पलटवार, जानिए केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप पर क्या कहा
डॉ वीरपाल निरवाल ने कहा कि उन पर भेदभाव करने का जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है. उन्होंने कहा कि वे बिना राजनीतिक दबाव के पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं.
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले में जिला पंचायत कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 2 दिन पहले किये गए भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरने प्रदर्शन के बाद गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में अपने 30 जिला पंचायत सदस्यों के साथ प्रेस वार्ता कर चौधरी राकेश टिकैत के वार पर पलटवार किया है. वीरपाल निरवाल ने कहा कि वे बिना राजनीतिक दबाव के पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं. भले ही कोई कितने धरने प्रदर्शन कर ले या कुछ भी कर ले लेकिन मैं किसी से भेदभाव नहीं करूंगा और सभी सदस्यों के क्षेत्रों में विकास कार्य समान रूप से कराए जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री का जिला पंचायत में हस्तक्षेप नहीं-वीरपाल
डॉ वीरपाल निरवाल ने कहा कि उन पर भेदभाव करने का जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है. उन्होंने बताया कि जिन विधायकों ने विकास कार्यों के लिए अपने प्रस्ताव भेजे थे उनसे भी कह दिया गया है कि वे अपने प्रस्ताव क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से भिजवाएं ताकि उनका भी मान सम्मान बना रहे. जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने साफ तौर पर कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का जिला पंचायत में कोई हस्तक्षेप और दबाव नहीं है. उन्होंने किसान यूनियन से आग्रह किया कि वे जिला पंचायत जैसे छोटे मामलों में हस्तक्षेप न करें और अपना कार्य स्वतंत्र रूप से करते रहे.
सभी वार्डों में काम देने का प्रयास- वीरपाल
वीरपाल ने कहा कि बोर्ड की पूरी शक्ति चेयरमैन में निहित है और मैं सभी वार्डों में काम देने का प्रयास कर रहा हूं. यह हो सकता है कि किन्हीं वार्डों में काम कम हुए हैं अथवा किन्ही में ज्यादा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अभी विकास कार्यों के लिए पहली किस्त आई है जो धनराशि नाकाफी है. आगामी समय में धनराशि और आएगी तो विकास कार्यों में गति आ जाएगी. उन्होंने बताया कि विकास शर्मा के क्षेत्र में 5 और अंकित मेंबर के क्षेत्र में 13 कार्य शुरू हो चुके हैं.
जिला पंचायत सदस्य ने क्या कहा
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा ने आरोप लगाया की विपक्षी 13 सदस्य किसी के बहकावे में आकर काम कर रहे हैं. वंदना वर्मा ने कहा कि वे पिछले बोर्ड में भी मेंबर थीं और उस बोर्ड में टिकैत साहब के भी चार मेंबर कार्यरत थे और ऐसा हंगामा तब भी नहीं नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि चेयरमैन के साथ बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी सहित अन्य विपक्षी दलों के लोग और 8 मुस्लिम सदस्य शामिल हैं और सभी ने एक स्वर से अपने सभी अधिकार चेयरमैन को समर्पित कर रखे हैं और चेयरमैन सभी के सहयोग से कार्य कर रहे हैं.
इस अवसर पर जिला पंचायत के चेयरमैन पक्ष के सभी सदस्य मौजूद रहे.डॉक्टर वीरपाल निरवाल ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन काव्य सम्मान करते हैं और राजनीति मैं आने से पहले मैं अभी भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के समर्थक रहे हैं
इटावा: वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लेने पर रुका 849 कर्मचारियों का वेतन, जल्द टीका लगवाने के निर्देश