(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पहली बारिश ने खोली रामपुर नगरपालिका की पोल, कब्रिस्तान में नाले का पानी भरने से शव तैरते नजर आए
पहली बारिश ने ही रामपुर नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी. नाले में जलभराव के चलते कब्रिस्तान में भी पानी भर गया है और इसके चलते कब्रिस्तान में दफन किए गए शव कब्रों से बाहर निकल कर पानी में तैरते नजर आए. इसके बाद लोग इकट्ठा हो गए और नगर पालिका के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
रामपुर: रामपुर में पहली बारिश ने नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी है. जहां बारिश के चलते शहर की सड़कें जलमग्न हो गई हैं तो वहीं नालें में जलभराव के चलते कब्रिस्तान में भी पानी भर गया है. जिसके चलते कब्रिस्तान में दफन किए गए शव कब्रों से बाहर निकल कर पानी में तैरते नजर आए.
रामपुर की गांधी समाधि स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने बने कब्रिस्तान से सामने कब्रिस्तान में पानी भर गया और वहां दफन किए गए शव कब्र से निकलकर बाहर तैरने लगे हैं. कब्रिस्तान में शवों को पानी में तैरता देख लोग इकट्ठा हो गए और नगर पालिका रामपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
कोई सुनवाई नहीं कर रहा
लोगों ने बताया कि जल निगम के नाले में हट्टी बांध रखी है जिससे पानी कब्रिस्तान में आ गया और लाशें कब से निकलकर पानी में तैर रही हैं. आज तक कब्रिस्तान में पानी नहीं आया है. चेयरमैन या इंस्पेक्टर सभी को फोन किया, किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है और कोई फोन नहीं उठा रहा है.
पालिका के ईओ ने कहा-सूचना मिलत ही नाले पर से हट्टी हटा दी
वहीं, इस मामले में नगर पालिका के ईओ इंदु कुमार ने बताया कि यह अचानक से हुई बारिश है. नाले में किसी अज्ञात तत्वों द्वारा हट्टी लगा दी गई थी जिसकी वजह से पानी आ गया है. हमें जैसे ही सूचना मिली, हट्टी नाले पर से हटा दी. उम्मीद है जल्द पानी हट जाएगा.
यह भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: फिर लगी तेल कीमतों में आग, पटना में 100 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल