वाराणसी: काशी के सिगरा स्टेडियम में शुक्रवार को दिव्यांग क्रिकेट 20-20 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठकर खेले. मैच में चौके और छक्के लगे, साथ ही दिव्यांग जन बेहद उत्साहित नजर आए.
दिव्यांग हैं खिलाड़ी
हाथों की मजबूती से बल्ला घुमाना और पैरों की मजबूती से दौड़ लगाकर गेंद पकड़ते खिलाड़ियों को क्रिकेट मैदार पर आपने कई बार देखा होगा. लेकिन, काशी में हो रही ये क्रिकेट प्रतियोगिता अलग है. यहां बैटिंग भी हो रही है, बॉलिंग भी हो रही है, फील्डिंग दमदार तरीके से हो रही है और रोमांच भी है. लेकिन, खिलाड़ी दिव्यांग हैं. ये खिलाड़ी व्हीलचेयर पर बैठकर बॉलिंग कर रहे हैं, बैटिंग कर रहे हैं और इसके माध्यम से समाज को संदेश दे रहे हैं कि हौसले अगर बुलंद हों तो सब कुछ किया जा सकता है.
हौसले को सलाम
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से दिव्यांग उत्थान का एक नया प्रयास इस क्रिकेट प्रतियोगिता के जरिए शुरू किया गया है. इस टीम के कुछ सदस्य ओलंपिक के लिए भी प्रयास कर रहे हैं. अगर चयन होता है तो निश्चित तौर पर प्रयास और उल्लास को पंख लगेंगे. क्रिकेट खेलता देखकर लोग भी दिव्यांगों के हौसले को सलाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: