Success Story: इंटर की परीक्षा में टॉपर बनीं फतेहपुर की दिव्यांशी, बताया- कैसे मिली सफलता
UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड ने आज अपना रिजल्ट घोषित किया है. जिसमें 12वीं की टॉपर फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया है. दिव्यांशी ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रोफेसर बनकर शिक्षा नीति में सुधार करना है.
![Success Story: इंटर की परीक्षा में टॉपर बनीं फतेहपुर की दिव्यांशी, बताया- कैसे मिली सफलता Divyanshi of Fatehpur topped the 12th class of UP Board got 95.4 percent number ANN Success Story: इंटर की परीक्षा में टॉपर बनीं फतेहपुर की दिव्यांशी, बताया- कैसे मिली सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/938405c1a84c609b916893a66d42bbed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board 12th Result: यूपी में इंटर के रिजल्ट घोषित में फतेहपुर की रहने वाली दिव्यांशी ने यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,जिले में रिजल्ट घोषित होती ही परिजनों सहित स्कूल में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बधाई देने वालो का तांता लगा रहा. यूपी में प्रथम स्थान मिलने पर दिव्यांशी ने प्रोफेसर बनकर शिक्षा नीति में बदलाव कर देश को उन्नति की ओर ले जाने की बात कही है.
चार बहनों में हैं दूसरे नंबर की
फ़तेहपुर जिले के शहर के राधा नगर के रहने वाले राधे कृष्ण के चार बेटी में दूसरे नंबर की दिव्यांशी ने इंटर में यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राधे कृष्ण की चार बेटी में दीक्षा, दिव्यांशी, दिव्या और दीप्ति के साथ एक बेटा जय किशन है. पत्नी जावेत्री देवी जो बेटी के प्रथम स्थान मिलने पर खुशी से झूम उठे.
Success Story: किसान का बेटा आर्यन मलिक बना शामली का टॉपर, बड़े होकर समाज की सेवा करना है लक्ष्य
हाई स्कूल में था 13वां स्थान
दिव्यांशी ने बताया कि शहर के मां सरस्वती इंटर कालेज में 2019 में हाई स्कूल में जिले में 13वां स्थान रहा.और इस बार यूपी में इंटर में प्रथम स्थान मिला है उसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नकल विहीन परीक्षा कराने पर धन्यवाद दिया है क्योंकि नकल विहीन परीक्षा के कारण यूपी में प्रथम स्थान मिला है. दिव्यांशी ने बताया कि उसके पिता रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)