CM Yogi in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. दिवाली के पर्व पर सीएम योगी गोरखपुर में वनटांगिया गांव पहुंचे हैं. यहां पर सीएम विकास की 80 करोड़ की लागत से 288 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सभी जनप्रतिनिधियों के साथ वनटांगिया गांव के लोगों ने सीएम योगी का स्वागत किया. 


योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आवास प्रमाणपत्र वितरित किए साथ ही, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. इसके अलावा, वनटांगिया समुदाय के लोगों को प्याज के बीज बांटे और खेल के लिए प्रोत्साहित करते हुए खिलाड़ियों को किट भी दिए. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने वनग्रामवासियों को उपहार भी दिए. इस बार मुख्यमंत्री के साथ दिवाली मनाने के लिए कई गांवों के वनटांगियों के अलावा, राजधानी गांव के मुसहरों को भी आमंत्रित किया गया था. 


यह भी पढ़ें: UP Dengue Case: नकली प्लेटलेट्स बेचने वालों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, प्रयागराज में मरीज की मौत के बाद सरकार का फैसला


सत्यमेव जयते के मार्ग पर चलकर हासिल होगी जीत 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान श्रीराम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या पहुंचे थे. इस खुशी को मनाते हुए में अयोध्या 6 साल से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. बीते रविवार रामनगरी में पीएम मोदी के साथ भव्य दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे सभी ने देखा. सीएम योगी ने बताया कि श्रीराम की तरह सत्यमेव जयते के मार्ग पर अगर हम सभी चलें, तो विजय निश्चित है. 


सीएम ने कहा कि वर्षों से इस वनटांगिया गांव के लोग उपेक्षा के शिकार रहे हैं. सही मायने में दीपावली का पर्व उन लोगों के लिए खास है, जिन्हें आजादी के बाद पहली बार राजस्व गांव का दर्जा मिलने के बाद उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकीं. 23 अक्टूबर को पीएम मोदी ने कहा था कि दीपावली का अर्थ है कि हर गरीब के घर मे दीया जले. इन वनटांगिया गांव और मुसहर जाति के लोगों के लिए कौन आता था? वनटांगिया समुदाय को सुविधाएं प्राप्त करने के लिए प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता था. लेकिन, अब वह दिन आ गया है जब शासन की योजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त हो रहा है. यही असल मायने में राम राज्य है.