Diwali 2022: सीएम योगी ने जनता को बताया खुशियां बांटने का खास तरीका, कहा- इन लोगों को भी अपने साथ जोड़ें
Diwali 2022: दिवाली के अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व अपने घरवालों के साथ मनाएं, साथ ही एक गरीब और जरूरतमंद को अपने साथ जरूर जोड़ें. इससे त्योहार का मजा बढ़ जाएगा.
Yogi Adityanath Diwali 2022 Wishes: दीपावली 2022 के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के साथ मिल-बांटकर यह त्योहार हर्ष-उल्लास से मनाने के लिए कहा. 23 अक्टूबर को राम नगरी अयोध्या के दीपोत्सव में 18 लाख दीप जलाने का कार्यक्रम सफलतापूर्व संपन्न हुआ. अयोध्या के भव्य नजारा देखकर सभी का दिल भाव विभोर हो गया.
इसको लेकर सीएम योगी ने बताया कि सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिनकी वजह से अयोध्या दीपोत्सव आज से 6 साल पहले शुरू हुआ था. रामनगरी में इस दीपोत्सव को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए उनका सानिध्य प्राप्त हुआ.
सीएम योगी ने कहा कि रविवार, 23 अक्टूबर को राम नगरी में जो असंख्य दीप प्रज्जवलित किए गए, ये अयोध्या, उत्तर प्रदेश और देश के विकास का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इसके साथ देश और सनातन धर्म के हिन्दुओं की भावनाएं जुड़ी हुई थीं. इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलीला से लेकर भव्य दीपोत्सव तक, देखें PM मोदी के दौरे के ये पांच शानदार वीडियो
परिवार के साथ ही किसी को भी त्योहार से जोड़ें
सीएम योगी ने कहा कि आज दीपावली है और दिवाल के अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों से वह यह कहना चाहेंगे कि अपने परिवार के साथ तो त्योहार मनाएं ही, साथ ही किसी गरीब और कमजोर व्यक्ति को भी अपने साथ जोड़ें. इससे आपको भी खुशी मिलेगी और किसी की दीपावली अच्छे से मन पाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वह वनटांगियों के साथ दीपावली के आयोजन में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंच रहे हैं. वहीं, अयोध्या में पूज्य संतों के साथ बैठे और दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
ऐसे मना अयोध्या का दीपोत्सव
अयोध्या में दीपावली से पहले भव्य दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें 18 लाख मिट्टी के दीपक जलाए गए. इस समारोह के दौरान आतिशबाजी, लेजर शो और रामलीला का मंचन भी किया गया. अयोध्या के मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने बताया कि राम की पैड़ी में 22 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों ने 15 लाख से ज्यादा दीये जलाए. बाकी दीयों को महत्वपूर्ण चौराहों और स्थानों पर जलाया गया. अयोध्या के छठवें दीपोत्सव में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया.