उत्तरकाशी में नशे के बढ़ते कारोबार पर एक्शन की तैयारी, चेकिंग अभियान शुरू, पकड़े जाने पर लगेगा गुंडा एक्ट
Uttarkashi News: उत्तरकाशी की पुलिस त्योहार के दिन अशांति फैलाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक खुद एक्टिव हुए हैं और जिले के उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखे हैं.
Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में नशे का बढ़ता करोबार रोकने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. इसके लिए जिला मुख्यालय में मोर्चा खोल दिया गया है. दीपावली के इस त्योहार पर नशे की बढ़ती तादाद को रोकने के लिये खुद पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मोर्चा संभाले हुए हैं. बाजारों में लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है और एसपी ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था की कमान संभाली रखी है.
वहीं, होटलों और मेडिक लस्टोर पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि इन दोनों जगहों को लेकर लंबे समय से लगातार पुलिस के पास शिकायतें आ रही थीं. बाजार में अनावश्यक बाधा क्रिएट कर शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 4 लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: लखनऊ में धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर की 'चांदी', पिछले साल के मुकाबले दोगुना रहा कारोबार
गुंडा एक्ट के तहत लिया जाएगा एक्शन
जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में नशे का कारोबार करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को जिला बदर किया जाएगा. पुलिस ने ऐसे कई व्यक्तियों को चिह्नित किया है. पुलिस इन पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी.
एसपी अर्पण यदुवंशी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नशे का कारोबार करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. पुलिस ने कई ऐसे आरोपियों को चिह्नित किया है, जिनका नशे के कारोबार में आपराधिक इतिहास रहा है. इन सभी पर कड़ी से कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और इन्हें जिला बदर किया जाएगा. एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है और जिले में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली के पर्व पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिवाली मिलन कार्यक्रम के तहत अनाथों और निराश्रित बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की. इसी बीच सीएम धामी ने बताया कि बच्चों का अच्छी तरह से पालन-पोषण हो रहा है. वह प्रार्थना करते हैं कि ये बच्चे अच्छे से पले बढ़ें और बीजेपी सरकार भविष्य में उनकी मदद कर सके. सीएम धामी ने इन बच्चों समेत पूरे प्रदेश को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.