Diwali 2023: अयोध्या में शनिवार को दीवाली की पूर्व संध्या पर लाखों दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. वहीं आज समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 22 लाख से अधिक दीये जलाने का जिक्र किए बिना तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमारी तो यही कामना है कि एक ऐसा पर्व भी आए, जिसमें सिर्फ घाट ही नहीं, बल्कि हर गरीब का घर भी जगमगाए.
अखिलेश ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ''दिव्यता के बीच दरिद्रता… जहां गरीबी दीयों से तेल ले जाने के लिए मजबूर करे, वहां उत्सव का प्रकाश धुंधला हो जाता है. हमारी तो यही कामना है कि एक ऐसा पर्व भी आए, जिसमें सिर्फ घाट ही नहीं, बल्कि हर गरीब का घर भी जगमगाए.''
22 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए
सपा प्रमुख ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें घाट पर कुछ बच्चे दीयों से तेल निकालकर गैलन और अन्य बर्तनों में भरकर ले जाते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में शनिवार शाम राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 22 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए, जो ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के मुताबिक विश्व कीर्तिमान है. एक आधिकारिक बयान में यह दावा किया गया है.
'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' दर्ज किया
बयान में कहा गया है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अयोध्या ने नया कीर्तिमान बनाते हुए दीपोत्सव-2023 में 22.23 लाख दीप प्रज्वलित किए. पिछले वर्ष 2022 में प्रज्वलित 15.76 लाख दीपों से इस बार यह संख्या लगभग 6.47 लाख अधिक रही. बयान के मुताबिक, ड्रोन से की गई दीपों की गणना के बाद दीपोत्सव ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नया कीर्तिमान दर्ज किया.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दी बधाई
वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा, ''देश-दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों और उनके परिजनों को दीपावली पर्व के साथ-साथ भैयादूज की हार्दिक बधाई. लोगों की जिंदगी स्वस्थ और खुशहाल रहे, यही कामना है.''
ये भी पढ़ें: Tunnel Collapse: उत्तराखंड में टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू जारी, सीएम पुष्कर धामी ले रहे पल-पल की अपडेट