Diwali 2023: 'जय श्री राम...', देशभर में दिवाली की धूम, सीएम योगी समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई
Diwali Wishes: दिवाली पर यूपी-उत्तराखंड के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों सहित कई गणमान्य हस्तियों ने लोगों को बधाई दीं. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि व शांति की कामना की.
Diwali 2023: देशभर में आज यानी रविवार (12 नवंबर) को दीपों का पर्व दिवाली मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम, माता सीता और उनके भाई लक्ष्मण चौदह वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या अपने घर लौटे थे. उनके वापस आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने दीये जलाकर उनका भव्य स्वागत किया था. तभी से दीपावली मनाया जाता है. दिवाली पर प्रदेश के नेताओं ने भी बधाई दी है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम व माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे. जय श्री राम."
असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 12, 2023
प्रभु श्री राम व माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे।
जय श्री राम! pic.twitter.com/7mAePgF6Yy
केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को आस्था, हर्षोल्लास व प्रकाश के महापर्व दीपोत्सव (दीपावली) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस पावन पर्व पर मां लक्ष्मी जी और श्री गणेश जी आप सभी के जीवन में सुख,समृद्धि व शांति की वर्षा करें."
समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को आस्था, हर्षोल्लास व प्रकाश के महापर्व दीपोत्सव (दीपावली) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 12, 2023
इस पावन पर्व पर मां लक्ष्मी जी और श्री गणेश जी आप सभी के जीवन में सुख,समृद्धि व शांति की वर्षा करें।#Deepawali2023 #शुभ_दीपोत्सव2023 #HappyDeepawali_2023… pic.twitter.com/5sCK9xevqF
सीएम धामी ने खरीदे मिट्टी के दीये
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवाली से पहले शनिवार को देहरादून में कुम्हार मंडी क्षेत्र का दौरा किया और दिवाली के लिए स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये खरीदे. सीएम धामी ने लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने और 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को आत्मसात करने की अपील की. उन्होंने कहा, ''मिट्टी के दीये दिवाली के त्योहार को पवित्रता प्रदान करते हैं.''
ये भी पढ़ें-
Diwali 2023: गोरखपुर के इस गांव में दीवाली मनाएंगे CM योगी, देंगे करोड़ों की सौगात