Varanasi Diwali: अयोध्या के दीपोत्सव की झलक काशी में भी, गंगा आरती में दीये जलाकर हुई प्रार्थना
Diwali 2023: वाराणसी की गंगा आरती में 501 दिए जलाकर विश्वमंगल कामना के लिए प्रार्थना की गई. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी.
Deepotsav In Varanasi: प्रकाश के पर्व दीपावली (Deepawali) को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है. जहां एक तरफ भगवान राम की नगरी अयोध्या लाखों दियों से जगमग होती दिखाई दी. वहीं छोटी दीपावली के दिन विश्व प्रसिद्ध काशी के गंगा आरती में 501 दीये जलाकर विश्वमंगल कामना के लिए प्रार्थना की गई. विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध की गंगा आरती को निर्धारित समय अनुसार आयोजित किया गया. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा की आरती को देखने के लिए उमड़े थे.
गंगा आरती में दिखी आस्था की भीड़
अयोध्या के दीपोत्सव पर्व को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. वहीं छोटी दीपावली के दिन काशी के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को भी देखने के श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना की तुलना में अधिक देखी गई. इस दौरान दशास्वमेध घाट पर 501 दीये जलाकर सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी गई. गंगा सेवा निधि की तरफ से प्रतिदिन आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में विश्व के कल्याण और उन्नति के लिए भी प्रार्थना की गई.
देव दिवाली पर होगा लेजर शो का आयोजन
देव दीपावली के आयोजन को देखने के लिए देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचने वाले हैं. बनारस में ही 24, 25 और 26 नवंबर को गंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद 27 नवंबर को बनारस के घाट पर देव दीपावली मनाई जाएगी. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर गंगा द्वार पर लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा ग्रीन क्रैकर शो का भी आयोजन निर्धारित है.
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन
इधर, अयोध्या में शनिवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. सरयू के तट पर 22.23 लाख दीये जलाए गए. सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान अयोध्या में मौजूद रहे. जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इतनी बड़ी संख्या में दीये जलाने का रिकॉर्ड कायम करने पर सर्टिफिकेट भी सौंपा गया.
सीएम योगी ने कहा कि रामायण में हम जिस अयोध्या की कल्पना करते हैं वह अयोध्या नगरी हमें साक्षात दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा दिसंबर के अंत तक अयोध्या अपना भव्य रूप ले लेगी. उन्होंने दावा किया कि, 22 जनवरी के बाद आज की तुलना में 10 गुना श्रद्धालु अयोध्या पधारने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: दिवाली पर योगी सरकार का इन 2 विभागों के कर्मचारियों को गिफ्ट, इंक्रीमेंट के साथ मिलेंगे कई और फायदे