UP News: गोंडा में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग का एक्शन, 4 हजार किलो मिलावटी पदार्थ जब्त
Gonda News: गोंडा में खाद्य और सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4,843 किलो खाद्य पदार्थ को जप्त किया है. जिसकी कीमत 5 लाख आंकी जा रही है.
![UP News: गोंडा में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग का एक्शन, 4 हजार किलो मिलावटी पदार्थ जब्त Diwali 2023 Food and Safety Department seized 4843 kg of food items in Gonda ann UP News: गोंडा में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग का एक्शन, 4 हजार किलो मिलावटी पदार्थ जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/ae6ccddff03d8091d842c540247fa40b1699696884523369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक ओर जहां प्रकाश के पर्व दीपावली को लेकर दुकानें सजी हुई है, वहीं कुछ मिलावट खोर खाद्य पदार्थों में मिलावट कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसें में खाद और सुरक्षा विभाग अपनी टीम बनाकर जिले में छापेमारी कर मिलावटखोरी पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटा है. फिलहाल खाद और सुरक्षा विभाग की टीम ने गोंडा में 26 नमूने लेने के साथ मिलावटी खाद्य पदार्थों को जब्त किया है.
गोंडा में मिलावटखोरी पर लगाम लगाते हुए खाद और सुरक्षा विभाग की टीम ने 4,843 किलोग्राम खाद्य पदार्थ को जब्त किया है. जिसकी कीमत 5 लाख तक आंकी जा रही है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने 26 नमूने लेने के साथ 2 टन खोया और डेढ़ टन मिलावटी चीनी का नष्ट किया है. तो वहीं मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरसों का तेल और तिल का तेल मिलाने के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थ को जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
7 नवंबर से हो रही कार्रवाई
फिलहाल खाद और सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई से मिलावटखोरों में दहशत है तो वहीं खाद सुरक्षा के अधिकारी बता रहे हैं कि उपभोक्ता मिलावटी समान की पहचान के बाद ही इसकी खरीदारी करें. वहीं पूरे मामले पर सहायक खाद्यय आयुक्त अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए हमारे विभाग ने 7 नवंबर से ही लगातार कार्रवाई कर रहा है.
4 हजार किलो से ज्यादा मिलावटी समान जब्त
सहायक खाद्यय आयुक्त अजीत कुमार मिश्रा के अनुसार शुक्रवार को 26 नमूने लिए गए, जिनमें 4843 किलो खाद्य पदार्थ जब्त किया गया. जिसमें तिल का तेल लगभग 1560 लीटर जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 56 हजार रुपए और 2502 लीटर सरसों का तेल जब्त किया गया. जिसकी कीमत 25800 आंकी गई है. वहीं कुल खाद्यय पदार्थ को मिलाकर लगभग 5 लाख 32 हजार 540 रुपए की जब्ती की गई है.
500 किलोग्राम मिलावटी समान नष्ट
उन्होंने जानकारी दी कि इसमें से कुल 500 किलोग्राम का विनिस्ट्रीकरण किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख 33 हजार 500 आंकी गई है. इसके साथ ही जो 26 नमूने लिए गए हैं. जिसमें खोया, बर्फी, सोन-पापड़ी और अन्य खाद सामग्री शामिल हैं. जिले के हर बाजार से खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए हैं. खाद्य पदार्थ में मिलावट करना मानवता के लिए एक अपराध है. हमारी टीम सजग है, हम कहीं ना कहीं उनको पकड़ लेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)