UP Traffic: दीपावली पर धीमी हुई रफ्तार, गाजीपुर बॉर्डर पर दिखी वाहनों की लंबी कतार
Diwali 2023: दिल्ली ही नहीं बल्कि राजधानी से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई. ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Diwali Traffic Jam: दिल्ली से सटे यूपी के इलाकों में दिवाली से पहले भारी जाम की स्थिति देखने को मिली. जिसका असर गाजीपुर बॉर्डर पर भी देखने को मिला है. शनिवार रात से लेकर सुबह तक गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम रहा. त्योहार के मौके पर लोग अपने घर जा रहे हैं. जिस कारण दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में सड़कों पर भारी जाम लग गया. इसके अलावा आनंद विहार आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन पर भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. जिसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई.
लोगों ने की शिकायत
दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहा. इस इलाके में यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे. इनमें कुछ यात्रियों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की. कुछ एक्स यूजर्स ने लिखा कि वे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर मार्केट के पास एक घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. नोएडा के कई इलाकों में भी भारी जाम रहा.
शामली में ट्रैफिक जाम में फंसे लोग
इधर दिवाली का असर शामली में भी देखने को मिला. शामली में त्योहारी सीजन चलते बाजारों में खरीददारों की काफी भीड़ देखी गई. जिस कारण शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई. वाहन चालकों को घंटों जाम में परेशान होना पड़ा है.
शहर के विजय चौक, अजंता चौक, फव्वारा चौक, वीवी इंटर कालेज रोड, वर्मा मार्किट, एमएसके रोड, धीमानपुरा तथा गुरूद्वारा तिराहे पर लगा रहा. जहां जाम में फंसे वाहन चालक घंटों रास्ता मिलने का इंतजार करते रहे. शहर के चौराहों पर गाड़ियों को निकलने का रास्ता नहीं मिला तो कुछ वाहन चालक व बाइक चालकों ने शॉर्टकट का सहारा लिया.
मेरठ में जाम से परेशान हुए लोग
मेरठ में लोगों को छोटी दिवाली पर ही जाम का सामना करना पड़ा. शहर के मुख्य बाजारों में भीषण जाम लगा रहा. लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को फोन किया. ट्रैफिक पुलिस ने जैसे तैसे जाम खुलवाया. एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस ने दीपावली को लेकर चार दिन पहले शहर में रूट डायवर्जन कर दिया था. बड़े-छोटे वाहनों की शहर के मुख्य बाजारों में एंट्री पर रोक लगा दी थी, लेकिन शहर में बड़े वाहनों की एंट्री हो गई. इसके चलते शहर जाम की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें: Ballia News: अपनी सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे BJP नेता, फूट-फूट कर रोए, जानें पूरा मामला