Diwali 2024: दीपावली के पर्व पर मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति तैयार की जा रही है. दीपावली पर हर घर में लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है और हर घर में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति विराजमान की जाती है. दीपावली का त्यौहार आने को है और आगरा में इसको लेकर तैयारियां जोरो से चल रही है. दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बड़ी मात्रा में लक्ष्मी गणेश की मिट्टी की मूर्ति तैयार की जा रही है जिन्हें बहुत ही सुंदर रंगों से श्रृंगार कर सजाया जा रहा है. बाजारों में दीपावली की रौनक भी साफ नजर आ रही है. दीपावली के त्यौहार को लेकर लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं.


आगरा में बड़ी मात्रा में मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति तैयार की जा रही है जो कि अलग प्रकार की मिट्टी से तैयार की गई है. मूर्तिकार इस मिट्टी को बाहर से मंगाते हैं. मूर्ति कारीगर दीपावली से करीब 6 महीने पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं, क्योंकि बाजार में मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की डिमांड ज्यादा रहती है. मूर्ति बनाने वाले कारीगर होली के त्यौहार के बाद से ही दीपावली के त्यौहार की तैयारी में जुट जाते हैं और मूर्तियों का निर्माण करना शुरू कर देते हैं. अब दीपावली का त्योहार बेहद नजदीक है तो मिट्टी के बने लक्ष्मी गणेश की मूर्ति को बड़ी ही बारीकी से सुंदर रंगों से श्रृंगार कर सजाया जा रहा है.


होली के बाद से मूर्ति बनाना करते हैं शुरू
मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति तैयार करने वाले कारीगर बताते हैं कि होली के बाद से ही मूर्ति बनाने का काम शुरू कर दिया जाता है और काम इतना ज्यादा होता है कि लगभग पूरा परिवार मिलकर इस काम को करता है. पहले एक विशेष प्रकार की मिट्टी के मिश्रण से मूर्ति तैयार की जाती है और फिर एक अंतराल के लिए सूखने के लिए रख दिया जाता है. फिर छोटी-छोटी लक्ष्मी गणेश की मिट्टी की मूर्तियों में रंग भरने का काम शुरू होता है. बड़ी बारीक ब्रश के जरिए रंग से मूर्ति का श्रृंगार किया जाता है जिससे मूर्ति का स्वरूप उभर कर सामने आता है.जितनी ज्यादा अच्छे रंगों से मूर्ति को सजाया जाता है, बाजार में उतनी ही ज्यादा मांग होती है.


ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को कोर्ट से बड़ा झटका, ASI सर्वे की याचिका खारिज