Diwali 2024: वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे CM योगी, गोरखपुर को दी 185 करोड़ की सौगात
Diwali 2024 News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के दिन 185 करोड़ की 74 परियोजना का लोकार्पण किया. वनटांगिया समाज के बीच दीपावली समारोह में सीएम योगी ने घोषणा की.
Happy Diwali 2024: दिवाली के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 185 करोड़ की लागत की 74 विकास परियोजना का लोकार्पण किया. वनटांगिया समाज के बीच दीपावली समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहन-बेटियो को राह चलते छेड़ने वालों और अपराधियों का राम नाम सत्य हो जाएगा. दुर्योधन और दुशासन रावण और दुर्योधन की गति कर देगा. रावण की तरह उसका पुतला हो जलाया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म कमजोर होगा तो भारत कमजोर होगा. बजरंग बली बनिए, जो राष्ट्रभक्त होगा वो रामभक्त भी होगा. देश का दुश्मन होगा, वो हमारा मित्र नहीं जो सकता है. कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे. सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा. आज देश के दुश्मन सफल नहीं हो पा रहे है.
सीएम योगी ने की केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना
सीएम ने केंद्र सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रामराज्य चल रहा है. 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ है. योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज से दस वर्ष पहल जब हम लोग वनटांगिया गांव आते थे, तब यहां एक भी पक्का मकान नहीं था. अब वनटांगिया गांव में कच्चे मकान नहीं है. यहां दिव्यांग पेंशन का भी लाभ मिल रहा. आज यहां पर हर घर में शौचालय है. 7 साल में गरीबों को पक्के मकान दिए गए. हर घर में उज्जवला योजना के सिलेंडर हैं.
'वनटांगिया समुदाय के जीवन में विकास का प्रकाश'
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2024
जनपद गोरखपुर में ₹185 करोड़ लागत की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण... https://t.co/S1Tu9vlC81
उन्होंने कहा कि शराब, जुआ जैसी बुराई को छोड़ना होगा, जिसके घर में दिवाली के अवसर पर सामर्थ्य नहीं बची है, उसके घर में दीप प्रज्ज्वलित कर दिवाली की खुशियां बांटिए. हर घर में दीपोत्सव पर दीप जलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है, कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है. सीएम ने कहा कि, ये बाटने वाला तत्व इनमें रावण और दुर्योधन का तत्व काम कर रहा है.
ये भी पढे़ं: गाजियाबाद की घटना के विरोध में उतरे अलीगढ़ के वकील, सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन