Air Pollution: देहरादून और हरिद्वार में जहरीली हुई हवा, खराब स्थिति तक पहुंचा वायु प्रदूषण
Uttarakhand Pollution: दिवाली के मौके पर देहरादून (Dehradun) और हरिद्वार (Haridwar) की आबोहवा काफी हद तक प्रदूषित हुई. वायु प्रदूषण में डेढ़ सौ फीसदी का इजाफा हुआ है.
Dehradun and Haridwar Air Pollution: दिवाली (Diwali) के मौके पर उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) और हरिद्वार (Haridwar) की आबोहवा काफी हद तक प्रदूषित हुई है. देहरादून और हरिद्वार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) पर वायु प्रदूषण (Air Pollution) का आंकड़ा 300 को पार कर गया, जो स्वास्थ्य के हिसाब से काफी गंभीर माना जाता है.
वायु प्रदूषण में डेढ़ सौ फीसदी का हुआ इजाफा
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Uttarakhand Environment Protection and Pollution Control Board) ने दिवाली (Diwali) की रात में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के आधिकारिक आंकड़े बताए हैं. आकड़ों के मुताबिक देहरादून (Dehradun) और हरिद्वार (Haridwar) में पिछले 1 हफ्ते के मुकाबले वायु प्रदूषण में डेढ़ सौ फीसदी का इजाफा हुआ है.
काफी हद तक ठीक रहा पर्वतीय जिलों में वायु प्रदूषण का आंकड़ा
हालांकि, राहत की बात ये है कि पर्वतीय जिलों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का आंकड़ा काफी हद तक ठीक रहा. लेकिन, राजधानी देहरादून और हरिद्वार में पटाखों की वजह से हवा जरूर जहरीली हुई है. 4 और 5 नवंबर की रात देहरादून में जमकर पटाखे (Firecrackers) फोड़े गए, जिसने दून की शांत वादियों में जहर घोलने का काम किया. फिलहाल, स्थिति सामान्य बताई जा रही है लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स पर आए वायु प्रदूषण के आंकड़े चौंकाने वाले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: