Basti News: बस्ती में गंदगी के अंबार में बन रही थी दिवाली की मिठाई, प्रशासन ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
Basti News: दिवाली पर मिठाईयों की खासी मांग होती है. ऐसे में अक्सर मिलावट खोरी भी बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए बस्ती में जिला प्रशासन ने मिठाईयों की दुकान पर छापेमारी की.
Basti News: दीपावली के त्यौहार में मिठाई का विशेष महत्व है और इसी का फायदा मिलावटखोरों के लिए चांदी काटने का सबसे मुफीद समय होता है, क्योंकि दीपावली का पर्व हिंदू धर्म का एक बड़ा त्योहार माना जाता है. जिसमें लोग जमकर मिठाइयां खरीदते हैं, लेकिन असल में मिलावटखोर इस त्यौहारी सीजन में वह भोली-भाली जनता की जान से खिलवाड़ करते हैं और मुनाफाखोरी के चलते ऐसे भोले वाले ग्राहकों को अपना शिकार बनाते हैं. जिसे देखते हुए बस्ती जिला प्रशासन ने मिठाईयों की दुकान पर छापेमारी की और सैंपल इकट्ठे किए.
मंगलवार को बस्ती के जिला प्रशासन ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की और इतना ही नहीं दुकान के साथ-साथ मिठाई के फैक्ट्री पर भी जिला प्रशासन ने छापा मारा और वहां से मिठाइयों की सैंपलिंग करवाई गई. इसके बाद सील सैंपल को प्रयोगशाला में भेज दिया गया. दिवाली पर मिठाईयों की खासी मांग होती है. ऐसे में अक्सर मिलावट खोरी भी बढ़ जाती है.
एसडीएम ने की छापेमारी
बस्ती जिला प्रशासन ने शहर के पॉश इलाके गांधीनगर में पहुंचकर भारतीय स्वीट्स नाम की दुकान पर छापा मारा और वहां से मिठाइयों की सैंपलिंग लेने के बाद टीम उसके फैक्ट्री में भी जा पहुंची. जब टीम मिठाई के फैक्ट्री में पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद बारी-बारी से फैक्ट्री की गहन चेकिंग की गई. जिसमें यह पाया गया कि यहां पर मिठाईयां बन रही थीं वहां पर काफी गंदगी का अंबार लगा था, जिस पर एसडीएम गुलाबचंद भड़क गए और फैक्ट्री के मालिक को जमकर लताड़ लगाई और मिठाइयों मे प्रयोग हो रहे कच्चे माल का सैंपलिंग भी कराई. इसके बाद सील किए हुए सैंपल चेकिंग के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए.
फैक्ट्री मालिक को भेजा कारण बताओ नोटिस
एसडीएम गुलाबचंद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश और त्योहारों को मद्देनजर यह छापेमारी की गई है, उप जिलाधिकारी ने अभी बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी. मिठाई की दुकान से सैंपल ले लिया गया है और इसे अब लैब में भेजा जा रहा है, फैक्ट्री में गंदगी को लेकर फैक्ट्री के मालिक और फूड एंड सेफ्टी विभाग को कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
UP News: नीतीश कुमार के बयान पर बोले सीएम योगी के मंत्री, 'पद पर रहने का नहीं अधिकार'