Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की पहली वर्षगांठ पर दीपावली का नजारा देखने को मिला. इस मौके पर राम नगरी के मंदिर, मठ समेत लोगों के घरों में भी दीप जलाए गए. अयोध्यावासियों ने इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया. बड़ी संख्या में अयोध्यावासी इस अवसर पर मंदिरों में पहुंचे और दीप जलाएं. मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई.


हनुमानगढ़ी में भी शाम को दीप जलाए गए. बड़ी संख्या में संत-महंत इकट्ठा हुए और इस उत्सव को मनाया. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. यह दीपावली से कम नहीं है. ठीक एक साल पहले राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई और भूमि पूजन हुआ. राम मंदिर का पांच सदियों से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार भव्य राम मंदिर का सपना पूरा होता दिख रहा है 


तपस्वी छावनी पर लिखा गया भूमि पूजन
भूमि पूजन की पहली वर्षगांट फऱ तपस्वी छावनी पर दीपों से भूमि पूजन उत्सव लिखा गया. जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि आज का दिन राम भक्तों के लिए दीपावली से कम नहीं. यही वजह है कि अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सीमित संख्या में ही लोग मंदिरों में इसके लिए इकट्ठा हुए, लेकिन आगामी वर्ष महामारी खत्म होने के बाद इस आयोजन को और भव्य रूप से मनाया जाएगा. 


उन्होंने कहा कि जिस तरह से दीपावली के पहले दीपोत्सव मनाया जाता है. वैसे ही हर साल 5 अगस्त के दिन अयोध्या में दीप जलाएंगे. उन्होंने कहा इस दिन के लिए लाखों राम भक्तों ने शहादत दी है. आज वह जहां कहीं भी होंगे इस नजारे और महोत्सव को देखकर खुश हो रहे होंगे.


ये भी पढ़ें:


Prayagraj Flood: लेटे हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कपाट बंद, प्रयागराज के डूबने का खतरा बढ़ा


Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- 'आपके आंख, नाक-कान से भ्रष्टाचार टपकता है'