Lucknow Traffic Advisory: धनतेरस के चलते आज से लखनऊ के बाजारों में वाहनों पर लगा प्रतिबंध, जारी हुई ट्रैफिक एजवाइजरी
Dhanteras 2023: लखनऊ में दीपावली और धनतेरस के दौरान खरीदारी को उमड़ने वाली भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. यह रोक 10 से 15 नवंबर के बीच रहने वाली है.
Lucknow Traffic Advisory: नवंबर की शुरुआत के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरूआत हो गई है. ऐसे में दीपावली और धनतेरस के दौरान देशभर के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ती नजर आएगी. इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धनतेरस और दीपावली के मौके पर शॉपिंग के लिए बाजार पहुंचने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक की एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत यातायात को डायवर्ट करने के साथ ही बाजारों में तीन से लेकर चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी. एडवाइजरी के अनुसार यह रोक 10 से 15 नवंबर के बीच रहने वाली है.
दरअसल दीपावली और धनतेरस के मद्देनजर लखनऊ में उमड़ने वाली भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम को लगने से रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत शहर में बड़े स्तर पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है और वहीं डायवर्ट रूट पर वाहन ले जाने पर चालान भी काटे जाएंगे. वहीं एडवाइजरी में बताया गया है कि प्रतिबंधित रूट पर वाहन लेकर जाने पर उसे टो भी किया जा सकता है.
मुख्य बाजारों में वाहन की एंट्री पर बैन
एडवाइडरी के अनुसार राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर, महानगर, हजरतगंज और चौक क्षेत्र में वाहनों की एंट्री को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. इन इलाकों में एंट्री प्वाइंट से ही तीन और चार पहिया वाहन समेत भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. वहीं बाजारों में दुकान मालिकों को राहत देते हुए भारी वाहनों पर आने वाले माल की एंट्री रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक ही होगी.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह
जानकारी के अनुसार 10 से 15 नवंबर के बीच लखनऊ के मुख्य बाजारों में शामिल चौक, नक्खास, भूतनाथ, चिनहट, अमीनाबाद, चंदरनगर, पत्रकारपुरम जैसे बाजारों में वाहनों से जाने पर मनाही है. एडवाइजरी के अनुसार वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा कर बाजार में जाने की सलाह दी गई है. वहीं वाहनों के बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की बात कही गई है.