लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रोमोट करने का फैसला किया है. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष-2019 के प्रथम सेमेस्टर और प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तीसरे सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को प्रोमोट किया जाएगा. प्रथम सेमेस्टर के करीब 1,82,510 और तीसरे सेमेस्टर के 1,65,552, इस तरह कुल 3,48,062 प्रशिक्षु प्रोमोट होंगे.


इस फॉर्मूले से किया जाएगा प्रोमोट
प्रोमोट किए जाने वाले प्रशिक्षुओं की दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर में होगी. परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए होगा. पहले सेमेस्टर के जो प्रशिक्षु दूसरे सेमेस्टर में प्रोमोट किए जाएंगे उनको दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के आधार पर ही पहले सेमेस्टर में सामान अंक दिए जाएंगे. इसी तरह पहले और दूसरे सेमेस्टर में सभी विषयों में उत्तीर्ण छात्रों के औसत अंक के आधार पर उनको तीसरे सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा तीसरे सेमेस्टर में प्रमोट होने वाले प्रशिक्षुओं की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा भी अक्टूबर में होगी.

सत्र नियमित रहे इसलिए किया जा रहा प्रोमोट
पूर्व में पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च में प्रस्तावित थीं लेकिन देश में कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन होने से परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका. सत्र नियमित रहे और प्रशिक्षुओं का नुकसान न हो इसे देखते हुए अब पहले और तीसरे सेमेस्टर में प्रोमोट करने और फिर दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराने का फैसला किया गया है.


यह भी पढ़ें:



आजमगढ़: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में भारी फोर्स तैनात


सहारनपुर में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता को हायर सेंटर किया गया रेफर