बागपत. यूपी के बागपत जिले में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. ड्राई रन के लिए यहां सभी 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 बूथ बनाए गए थे. जिला अधिकारी शकुन्तला गौतम व एसपी ने निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. बागपत की 3 शहरी सीएचसी क्षेत्र और 3 ग्रामीण सीएचसी में ड्राई रन किया गया. अधिकारियों ने खुद व्यवस्था का जायजा लिया है.


उन्होंने आगे बताया कि दोनों ही बूथों में सुरक्षाकर्मी लगे हुए थे. लाभार्थियों को वेरिफाई कर आगे भेजा गया. वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें ऑब्जरवेशन रूम में ले जाया जा रहा है.


सीएम योगी ने किया निरीक्षण
उधर, कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का दौरा किया. कोविड वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी पारदर्शिता रखी जाए. आम और खास में भेदभाव नहीं होना चाहिए.


सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही बारी आने पर ही वैक्सीन लगाई जाए. सबसे पहले 9 लाख हेल्थ वर्करों को, इसके बाद आवश्यक सेवाओं के लोगों को उसके बाद 50 साल से अधिक की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी. ड्राई रन से पहले सीएम योगी ने अपने आवास पर कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें ड्राई रन से लेकर एक्चुअल वैक्सीनेशन तक की तैयारियों पर चर्चा की गई.


ये भी पढ़ें:



UP Corona Update: मरने वालों का आंकड़ा साढ़े आठ हजार के करीब, इतने नए मामले आए सामने


कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का सीएम योगी ने लिया जायजा, कहा- टीकाकरण में हो पारदर्शिता