पीलीभीत, एबीपी गंगा। गेंहू की फसल कट रही है। सरकार ने किसानों से गेहूं खरीद के लिये खरीद केंद्र बनाये हैं। यूपी सरकार के कड़े निर्देशों के बाद किसानों की गेहूं खरीद को लेकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने स्वयं जायजा लेकर खेतों से मंडी तक निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं को सुना। साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात को कहते हुए गेहूं कटान कर उन्हें क्रय केंद्रों पर बेचने के लिये जागरूक किया।
पीलीभीत के जिलाधिकारी गेहूं की खरीद पर नजदीकी नजर रख रहे हैं। किसानों के बीच जा रहे हैं, उनसे बातचीत कर रहे हैं। लॉक डाउन में दिशा निर्देशों का उल्लंघन न हो, इसके लिये सभी किसानों का समझा रहे हैं। सरकार के आदेश के बाद डीएम ने निर्देश जारी करआठ क्रय एजेंसियों के 124 क्रय केंद्र गेहूं खरीद के लिए बनाए गए हैं। साथ ही जिला प्रशासन ने खेतों में गेहूं कटाई को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक करते हुए ड्रोन से नजर बनाए हुये है, साथ ही किसानों के लिए मंडी व क्रय केंद्रों पर गेहूं क्रय केंद्रों तक लाने के लिए छूट दी जाएगी। साथ ही खेतों में कटाई कर रहे किसानों के लिए डीएम ने स्वयं हाल जान कर उन्हें लंच पैकेट वितरण कर उनके साथ भोजन का आनंद खेतों में बैठ कर लिया।
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये कहा कि वे स्वयं किसानों की गेहूं कटान को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं, साथ ही उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू कर जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक क्रय केंद्र पर घट तौली व दाम बढाकर लिये गये, जिस पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। किसानों के गेहूं खरीद को लेकर डीएम सख्त हैं, वहीं लापरवाही के मामले में पूरनपुर क्रय केंद्र संचालक पर एफआईआर भी दर्ज करा दी।
आपको बता दें कि अब तक 124 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 10,626 टंकी खरीद की जा चुकी है। वहीं हमारा लक्ष्य एक लाख 79 हजार मीट्रिक टन की खरीद का लक्ष्य है। हमारी खरीद 15 अप्रैल से लगातार जारी है। किसानो क्रय केंद्रों पर आ रहे हैं। लगातार जिला प्रशासन द्वारा क्रय केंद्रों व किसानों की समस्याओं के लिए इस लॉक डाउन में निगरानी की जा रही है।