लखनऊ. एबीपी गंगा के DM e-कॉन्क्लेव में सबसे पहले बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह जुड़े. उन्होंने अपने जिले का हाल बताया. उन्होंने बताया कि बाराबंकी में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 2 हजार है. बाराबंकी राजधानी लखनऊ से सटा हुआ है. इसलिए लखनऊ के कई मरीज भी यहां इलाज कराने आ रहे हैं. लखनऊ में दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही हमारे यहां भी मरीज बढ़ने लगे. अप्रैल में सबसे ज्यादा मरीज हमारे जिले में थे. 


बाराबंकी में अभी लगभग दो हजार के करीब एक्टिव मरीज हैं. इसमें लगातार गिरावट भी आ रही है. लोग भी ठीक भी हो रहे हैं. हमारा मृत्युदर एक प्रतिशत से कम रहा है. हमारा प्रयास है कि इसे और भी कम किया जाए.


बतादें कि 33 लाख की आबादी वाले बाराबंकी में कोरोना के कुल 18 हजार मामले हैं. कोरोना से यहां अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है. 16 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं.


"ग्रामीण इलाकों में चल रहा अभियान"
ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति को लेकर डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि पांच से नौ मई के बीच घर-घर जाकर 6200 लोगों को खोजा जिनमें कोरोना के लक्षण थे. इन सभी को हमने कोरोना मरीज मानते हुए उनका इलाज शुरू कर दिया. हमारे एएनएम, आशा, आंगड़बाड़ी, लेखपाल और गांव के भी सम्मानित नागरिकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे मरीज को घर में अलग कमरे में रखें और उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाएं. गांव में हमने कोरोना समितियां बनायी हैं. 


ये भी पढ़ें:


DM e-कॉन्क्लेव Live Updates: आपदा काल में abp गंगा का सबसे बड़ा अभियान, UP के 75 DM बताएंगे कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान'


UP Coronavirus Update: सामने आए 15747 नए केस, 312 मरीजों की हुई मौत