कन्नौज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अतिसंवेदनशील प्लस गांव में घूम कर अधिकारी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के साथ लोकतंत्र के महापर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. गांव में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा से हमारे संवाददाता नित्य मिश्रा ने 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए बनाई गई रणनीति पर बात की.


व्यवधान डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


बातचीत के दौरान डीएम राकेश कुमार मिश्रा एक अलग ही तेवर में नजर आए. डीएम साहब का साफ तौर पर कहना था कि, चुनाव प्रक्रिया में किसी ने भी व्यवधान डाला या कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछली सरकारों में जिस तरह से विवाद होने के बाद मुकदमे नहीं लिखे गए, इस सरकार में विवाद होने इतने मुकदमे लिखे जाएंगे कि जिंदगी भर परेशान रहेंगे. 


दोहरी चुनौती


उन्होंने बताया कि, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दोहरा चैलेंज उनके सामने है, लेकिन वह चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तो करेंगे ही साथ में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को हर तरह से हर माध्यमों से जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि, मतदान के दिन वाले सभी पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई है, साथ ही वोटरों को भी मास्को पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


UP Lockdown: पूरे यूपी में रविवार को लॉकडाउन का एलान, मास्क न लगाने पर 10 हजार तक का जुर्माना


 


UP Lockdown: पूरे यूपी में रविवार को लॉकडाउन का एलान, मास्क न लगाने पर 10 हजार तक का जुर्माना