Noida: संक्रमण रोकने के लिए डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की, रमजान-नवरात्रि को लेकर दिये दिशा निर्देश
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसके लिये उन्होंने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की.
![Noida: संक्रमण रोकने के लिए डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की, रमजान-नवरात्रि को लेकर दिये दिशा निर्देश DM Meeting with Religious leader in Noida ahead of cornavirus ann Noida: संक्रमण रोकने के लिए डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की, रमजान-नवरात्रि को लेकर दिये दिशा निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/871e05800fcc8657a6e60663288666b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी धर्म गुरुओं के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने धर्म गुरुओं को कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन किए जाने के साथ ही जनपद वासियों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने पर जोर दिए जाने की बात कही, जिससे कि कोरोना के बढ़ते मामले कम हो सके. गौतमबुद्ध नगर के डीएम बढ़ते कोरोना के मामले में कमी ला सके, इसको लेकर लगातार बैठक और गाइडलाइन जारी कर रहे हैं, ताकि बढ़ते कोरोना के ग्राफ को कम किया जा सके.
संक्रमण रोकना सभी की जिम्मेदारी
नोएडा के जिला अधिकारी ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर कोरोना की जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन हो, इसको लेकर धर्मगुरुओं से बात की और कहा कि, अगर नियमों की अनदेखी होगी तो मजबूरन हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी. क्योंकि, इस महामारी से लड़ने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या प्रशासन की नहीं है, बल्कि देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो नियमों का पालन करें ताकि वो खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे.
रमजान व नवरात्रि एक साथ
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि, नवरात्रि और रमज़ान एक साथ हैं, इस लिए श्रद्धालुओं और नमाजियों की भीड़ धर्म स्थलों पर काफी ज्यादा देखने को मिलेगी. जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग भी ध्वस्त होगी और इस महामारी को बढ़ावा भी मिल सकता है. इसलिए सभी धर्म गुरुओं की जिम्मेदारी है कि, वो अपने मजहब के लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करें और नियमों का पालन करते हुए हुई पर्वों को मनाये, जिसमे सबकी भलाई है.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)