चंदौली. योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे करती है, लेकिन चंदौली जिले में सरकारी योजनाओं में महकमे द्वारा भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चकिया तहसील का है जहां पर लगभग 4 किलोमीटर सड़क निर्माण में जमकर धांधली की गई है. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. ग्रामीणों ने इसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत भी की है. जिलाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए तत्काल जांच कमेटी गठित कर मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर कार्रवाई के साथ रिकवरी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इसके अलावा चकिया से बीजेपी विधायक ने शासन को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही है.


गौरतलब है कि चकिया के पर्यटन क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी मुसाखाड़ बांध के किनारे से गरला गांव से पितपुर गांव तक लगभग 4 किलोमीटर लंबे रास्ते का निर्माण करा रहा है. इस सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से जमकर धांधली की जा रही है. विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार ने मिलकर जमकर बंदरबांट किया और मानकों को ताक पर रखकर घटिया सामग्री लगाकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.


दोषियों से रिकवरी के भी आदेश
ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने देखा कि हाथ से ही सड़क आसानी से उखड़ जा रही थी. डीएम ने इस मामले में जांच कमेटी गठित की और तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी और उनसे रिकवरी भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें:



UP Panchayat Election 2021: 12 लाख से ज्यादा वोटर, 81 हजार मतदान केंद्र... जानें क्यों है ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव


UP Corona Update: तीन महीने में पहली बार आए हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले, इतने लोगों की मौत